मोहाली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। विराट कोहली ने 82 रन बनाकर भारत को शानदार जीत दिलाई। धोनी ने 18 रन बनाकर अंत में उनका बखूबी साथ दिया। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने 20 ओवर में जीत के लिए 161 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम इंडिया ने 5 गेंद और 6 विकेट शेष रहते ही पूरा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 160 रन बनाए थे।
इंडिया की बैटिंग
-शिखर धवन 13 रन बनाकर उस्मान ख्वाजा को कैच पकड़ा बैठे।
-रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हो गए, उन्हें शेन वॉटसन ने बोल्ड कर दिया।
-सुरेश रैना 10 रन बनाकर कैच आउट हो गए।
-युवराज सिंह 21 रन बनाकर शेन वॉटसन को कैच थमा बैठे।
कोहली का कमाल
एक समय भारत की हालत काफी नाजुक दिख रही थी, लेकिन कोहली ने पहले युवराज और फिर कप्तान धोनी के साथ अच्छी साझेदारी की। कोहली ने महज 51 गेंदों में 82 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े। ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। कोहली के हर शॉट के साथ कंगारु पस्त होते चले गए।
ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग
-भारत की तरफ से गेंदबाजी आशीष नेहरा ने शुरू की।
-जिसमें पहली गेंद पर चौका पड़ा, लेकिन बाकी की पांचों डॉट बॉल रहीं।
-दूसरे और तीसरे ओवर में हार्दिक पंडया और नेहरा दोनों की गेंदों पर जमकर चौके पड़े।
-चौथे ही ओवर में आर आश्विन को बुलाना पड़ा, लेकिन उनकी भी तीसरी, चौथी गेंद पर छक्के पड़े।
-पांचवें ओवर में आशीष नेहरा ने उसमान खवाजा (26) को पवेलियन लौटा दिया।
- ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका डेविड वॉर्नर (6) के रूप में लगा। उन्हें अश्विन की बॉल पर धोनी ने स्टम्प किया।
- बॉलिंग में परिवर्तन के रूप में आए युवराज सिंह ने ओवर की पहली ही बॉल पर स्टीवन स्मिथ (2) को धोनी के हाथों कैच कराया।
-हार्दिक पांड्या की गेंद पर शिखर धवन के हाथों एरोन फिंच (43) भी कैच आउट हुए।
-ग्लेन मैक्सवेल ने 28 बॉल में एक चौका और एक छक्का लगाकर 31 रन बनाए। उन्हें बुमराह ने बोल्ड किया।
-जेम्स फौक्नर (10) हार्दिक पांड्या की गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच थमा बैठे।
-पीटर नेविल ने 2 गेंदों में 10 रन बनाए।
-इनिंग कि आखिरी गेंद पर नेविल ने छक्का जड़ दिया।
-ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए।
वेस्टइंडीज से होगा मुकाबला
सेमीफाइनल में इंडिया का मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा। माना जा रहा है कि यह मुकाबला भारत के लिए बहुत मुश्किल नहीं होगा। वेस्टइंडीज को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इससे उनके मनोबल पर असर पड़ेगा। हालांकि क्रिस गेल काम खराब कर सकते हैं।