T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से विश्व कप में शुरुआत करेगा भारत, मैच शेड्यूल, समय, जानें सब कुछ

T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले 2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का आज एलान कर दिया है। एशिया कप के बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप का आगाज भी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी।

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-09-13 08:31 IST

T20 World Cup 2022 IND vs PAK Match (image social media)

T20 World Cup 2022 IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम का आज एलान कर दिया है। लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इस टीम में जगह मिली है। वहीं जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की भी एक लम्बे समय के बाद वापसी हुई है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को शामिल नहीं किया गया है। एशिया कप के बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप का आगाज भी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। 

टी20 विश्व कप में भारत-पाक का मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 का आगाज भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ मैच खेलकर करेगी। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। आपको बता दें, कि हाल ही में संपन्न हुई एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का दो बार आमना - सामना हुआ था। जिसमें एक मुकाबले में भारत ने बाजी मारी थी। तो एक मुकाबला पाकिस्तान के नाम रहा था। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में होने वाले मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा यह कहना मुश्किल रहेगा। 

भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप स्टेज

पहला मैच 23 अक्टूबर, भारत बनाम पाकिस्तान, मेलबर्न, दोपहर 1.30 बजे से।

दूसरा मैच 27 अक्टूबर, भारत बनाम A2, सिडनी, दोपहर 12.30 बजे से।

तीसरा मैच 30 अक्टूबर, भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पर्थ, शाम 4.30 बजे से।

चौथा मैच 2 नवंबर, भारत बनाम बांग्लादेश, एडिलेड, दोपहर 1.30 बजे से।

पांचवां मैच 6 नवंबर, भारत बनाम B1, मेलबर्न, दोपहर 1.30 बजे से

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

भारतीय टीम के स्टैंडबाय खिलाड़ी

मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर।

Tags:    

Similar News