IND vs SA T20: भारत-अफ्रीका में भिडंत, हार के बाद इन बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम

IND vs SA T20 Series 2022: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल तीसरा टी 20 मैच विशाखापट्टना में खेला जाना है।;

Written By :  Prashant Dixit
Update:2022-06-13 21:04 IST

IND vs SA T20 Series 2022 Playing XI (image credit internet)

IND vs SA T20 Series 2022 : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल तीसरा टी 20 मैच विशाखापट्टना में खेला जाना है। यह मैच भारत के लिए करो और मरो का होने वाला है, अभी सीरीज में भारतीय टीम लगातार दो मैच हार के 2-0 से पीछे है। रविवार को खेलें गए पहले टी 20 मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिस में भारत की गेंदबाजी व बल्लेबाजी दोनों ही अच्छी नही रही और टीम को मैच में चार विकेट से हार झेलनी पड़ी थीं। मैच में भारत की और से सबसे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन दिग्गज तेज़ स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने की जिन्होंने चार विकेट झटके थे। कल के मैच में भारतीय टीम कुछ नए परिवर्तन के साथ मैदान पर उतर सकती है।

यह हो सकते भारतीय टीम में परिवर्तन 

भारतीय टीम को सीरीज के पहले दो मैचों में मिली हार के बाद कल के तीसरे मैच में टीम में परिवर्तन होना जरूरी है। टीम की स्पिन गेंदबाजी बुरी तरह फेल रही है, जमकर रन भी लुटाया है।पहले दो मैच के फ्लॉप खिलाड़ी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना तय है, उनकी जगह आइपीएल में लखनऊ टीम के खिलाड़ी दीपक हुड्डा को जगह मिल सकती है, जो की आइपीएल में टीम के लिए सफल रहे थे। यजुवेंद्र चहल भी पहले दो मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे ऐसे में टीम में उनकी जगह टीम की प्लेइंग इलेवन में दूसरे को मौका मिल सकता है।

आइपीएल में दिल्ली के कुलदीप यादव या लखनऊ के रवि विश्नोई को मौका दिया जा सकता है। और तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार को छोड़ कोई भी खिलाड़ी टीम के लिए अनुकूल प्रर्दशन नही कर पाया था। इस लिए गेंदबाजी में आवेश खान की जगह अर्शदीप सिंह या उमरान मलिक के खेलने के भी चांस है। पर यह कल ही साफ़ हो पाएगा, कि कौन प्लेइंग इलेवन से बाहर होगा और कौन टीम में जगह बनाने में कामयाब होगा यह मैच भी कल भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 से ही शुरू होगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम

भारतीय की टीम - ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

दक्षिण अफ्रीका की टीम - एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, रेजा हेन्ड्रिक्स, तेम्बा बावुमा, ट्रिस्टन स्टब्स, द्वैत प्रीटोरियस, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी नागिदी, तबरेज शम्सी और वेन पार्नेल।

Tags:    

Similar News