भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब 17 मार्च से शुरू होगी वनडे की जंग, जानिए सीरीज से जुड़ी हर जानकारी....

IND Vs AUS ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब वनडे की जंग देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होने जा रही है। दुनिया की दो बड़ी टीमों के बीच वनडे सीरीज में जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा।

Update:2023-03-14 17:20 IST

IND Vs AUS ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब वनडे की जंग देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होने जा रही है। दुनिया की दो बड़ी टीमों के बीच वनडे सीरीज में जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के पास होगी। जबकि ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी का जिम्मा पैट कमिंग्स की गैर मौजूदगी में स्टीव स्मिथ संभालते नज़र आएंगे। टीम इंडिया के लिए लिए पहले मैच में टीम के कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में उनकी जगह टीम कमान उपकप्तान हार्दिक पंड्या संभालेंगे। चलिए जानते हैं वनडे सीरीज से जुड़ी तमाम जानकारी...

मुंबई में खेला जाएगा पहला वनडे मैच:

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। जब भी टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिमित ओवर की सीरीज होती हैं तो मैच बड़ा ही रोमांचक देखने को मिलता हैं। इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई बड़े ऑलराउंडर शामिल हैं। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों और ऑस्ट्रेलिया के इन ऑलराउंडर्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया के कपतान पैट कमिंग्स अपनी माँ के निधन के चलते सीरीज से हट गए हैं। उनकी जगह टीम की कमान स्टीव स्मिथ संभालेंगे।

कैसे देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट:

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होने जा रही हैं। सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में होगा। सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। तीन मैच की वनडे सीरीज की सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के मल्टीपल चैनलों पर होगा। सभी मैच डे-नाइट और तीनों मुकाबले दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे। टॉस मैच से आधे घंटा पहले होगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम:

1. पहला मैच- 17 मार्च, शुक्रवार, मुंबई
2. दूसरा मैच- 19 मार्च, रविवार, विशाखापत्तनम
3. तीसरा मैच- 22 मार्च, बुधवार, चेन्नई

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट

ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीव स्मिथ (c), शॉन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लैबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

Tags:    

Similar News