IND vs AUS: मैच के दौरान हुआ विवाद, विराट कोहली ने की ये गलती
ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को 12 रनों से हराया। यह मैच भले टीम इंडिया के हाथ से निकल गई लेकिन टीम इंडिया सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही।
ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को 12 रनों से हराया। यह मैच भले टीम इंडिया के हाथ से निकल गई लेकिन टीम इंडिया सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही।
चर्चा का विषय यह मैच
इस मैच के दौरान कुछ ऐसी बात हो गयी जो अब एक चर्चा का विषय बन चुकी है। इस मैच के दौरान DRS को लेकर विवाद देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 11वें ओवर में जब नटराजन की गेंद मैथ्यू वेड के पैड पर लगी, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया।
ये भी देखें: धोनी से भी आगे निकले धवन, इस मामले में बने तीसरे भारतीय खिलाड़ी
टीवी अंपायर का रिव्यू
कप्तान कोहली ने इसका रिव्यू लिया, टीवी अंपायर ने भी रिव्यू किया। जिसके बाद ही मैथ्यू वेड ने रिव्यू का विरोध किया, क्योंकी DRS लेने के लिए 15 सेकंड समय खत्म हो गया था। जिसके बाद फील्ड अंपायर ने रिव्यू की अपील को रद्द कर दिया। कोहली ने इस बारे में अंपायर से बात की, रीप्ले में वेड आउट थे।
ये भी देखें: ICC टेस्ट रैंकिंग में ये खिलाड़ी विराट को दे रहे कड़ी चुनौती, जानिए इनके बारे में
मैथ्यू ने किया विरोध
इस बात का मैथ्यू ने विरोध किया, क्योंकी मैथ्यू वेड का बड़ी स्क्रीन पर रीप्ले दिखना शुरू हो गया था। 15 सेकंड की समय सीमा बीत जाने के बाद कोहली ने DRS रिव्यू नहीं लिया था, इसलिए कोहली का अनुरोध नहीं माना गया।
ये भी पढ़ें: भारत ने किया टी-20 सीरीज अपने नाम, आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दी मात
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।