India vs England 3rd Test: ऐसा रहा टेस्ट मैच का पहला दिन, इंग्लैंड ने बनाई बढ़त
India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी बुधवार को लीड्स के हेडिंग्ले में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी बुधवार को लीड्स के हेडिंग्ले में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने वाली टीम इंडिया इस मैच में मजबूत स्थिति में है। भारतीय टीम 19 साल बाद लीड्स में टेस्ट मैच खेल रही है। आखिरी बार टीम ने साल 2002 में यहां खेला था और उस मुकाबले में जीत हासिल की थी। लीड्स के हेडिंग्ले में भारत ने साल 1967 के बाद कोई मैच नहीं हारा है। भारत इस तीसरे टेस्ट को जीतकर अपनी लीड बढ़ाना चाहेगा।
स्कोर
इंग्लैंड ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड का स्कोर
इंग्लैंड लक्ष्य से बस कुछ रन दूर
बिना किसी विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड 45 रन पर
इंग्लैंड टीम का स्कोर
ENG की अच्छी शुरुआत
इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए उतर चुकी है। टीम ने पहली पारी में सीधी शुरुआत की है। इंग्लैंड ने 21 रन बिना किसी विकेट के नुकसान पर बना लिया है। अब इंग्लिश टीम अपने लक्ष्य से केवल 57 रन पीछे है।
78 रन पर टीम इंडिया ऑल आउट
भारत के गिरे 9 विकेट
ऋषभ पंत के बाद भारतीय टीम की उम्मीद रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, जडेजा और बुमराह भी आउट हो गए हैं। इसी के साथ भारत का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 67 रन है।