India vs England: सिर्फ इन तीन भारतीय कप्तानों ने इंग्लैंड में जिताई है टेस्ट सीरीज
India vs England: इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड की बात की जाए तो भारत ने अभी तक वहां कुल 18 टेस्ट सीरीज खेली हैं जिसमें सिर्फ तीन मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है।
India vs England: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के सामने अब टेस्ट चुनौती है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त 2021 को होगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 4 से 8 अगस्त तक नॉटिंघम में खेला जाएगा। इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड की बात की जाए तो भारत ने अभी तक वहां कुल 18 टेस्ट सीरीज खेली हैं जिसमें सिर्फ तीन मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है, तो वहीं 14 बार हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच ड्रा रहा है।
विराट कोहली के पास इंग्लैंड में इतिहास रचने का मौका है। इंग्लैंड में भारत अभी तक सिर्फ तीन कप्तानों की अगुवाई में टेस्ट सीरीज जीता है। यह जीत अजीत वाडेकर, कपिल देव और राहुल द्रविड़ के नाम है। अब इस सूची में कप्तान विराट कोहली को अपना नाम जोड़ने में कामयाबी मिलती है या नहीं यह देखना होगा।