India VS England Test Series: भारत को मैनचेस्टर में 85 सालों से नहीं मिली जीत, विराट एण्ड कंपनी रच पाएगी इतिहास?
India VS England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। भारत ने इस पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है।
India VS England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। भारत ने इस पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने द ओवल में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में 50 सालों बाद इतिहास रचते हुए इंग्लिश टीम को 157 रनों से हरा दिया था। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला 10 सितंबर से मैनचेस्ट के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में 1936 में पहला मैच खेला था। जिसके बाद टीम इंडिया ने (1936-2014) तक अब तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें भारतीय टीम को चार बार हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं 5 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं। भारत 85 सालों से इस मैदान पर इंग्लिश टीम को नहीं हरा पाया है।
वहीं बात करें मेजबान टीम इंग्लैंड की तो उसमें मैनेचस्टर मैदान पर कुल 81 टेस्ट खेले हैं। जिसमें 31 मैचों में इंग्लैंड टीम को जीत मिली है। जबकि 15 में हार हुई और 35 मैच ड्रा रहे हैं।
टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट साल 2014 में खेला
टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2014 के दौरे पर खेला था। इस टेस्ट में भारतीय टीम को 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। उस टेस्ट में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। और टीम इंडिया 152 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। उस पारी में मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए थे। जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने भारत के छह विकेट लिए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 367 रन बनाए थे।
जिसके बाद भारत के बल्लेबाज दूसरे पारी में कुछ खास नहीं कर सकें। और भारत की दूसरी पारी 162 रनों पर पवेलियन लौट गई थी। और भारत को पारी और 54 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
विराट एण्ड कंपनी 85 सालों के इतिहास को बदलने का करेगी प्रयास
विराट एण्ड कंपनी 85 सालों के इस इतिहास को बदलने का प्रयास सीरीज के पाचवें टेस्ट मैच में करेगी। टीम इंडिया ने जल्दी के सालों में अपने शानदार प्रदर्शन से कई बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। विपक्षी टीमों को उनके घर में हराया है। ओवल में भारत ने 50 सालों में मिल रही हार के रिकॉर्ड का ध्वस्त किया है। बता दें कि ओवल मैदान में साल 1971 में अजित वाडेकर की कप्तानी में टीम इंडिया को जीत मिली थी।
मैनचेस्टर स्टेडियम में खेले गए मुकाबलों में टीम इंडिया के आंकड़े
1- 1936 मुकाबला ड्रॉ रहा
2- 1946 ड्रॉ
3- 1952 इंग्लैंड की पारी और 207 रनों से जीत
4- 1959 इंग्लैंड 171 रनों से जीता
5- 1971 ड्रॉ
6- 1974 इंग्लैंड ने 113 रनों से मैच जीता
7- 1982 ड्रॉ
8- 1990 ड्रॉ
9- 2014 इंग्लैंड की पारी और 54 रनों से जीत