India vs New Zealand HIGHLIGHT: अश्विन ने रच दिया इतिहास, तीसरे दिन न्यूजीलैंड 296 रन ही बना सकी।

India vs New Zealand Live Score: क्या भारतीय तेज गेंदबाज पहले टेस्ट के तीसरे दिन कीवी टीम का विकेट चटा पाएंगे? Ind vs Nz के पहले टेस्ट के तीसरे दिन का लाइव स्कोर जानने के लिए बने रहे News Track के साथ ...

Newstrack :  Network
Published By :  Chitra Singh
Update: 2021-11-27 03:28 GMT

भारत बनाम न्यूजीलैंड (फोटो- सोशल मीडिया)

India vs New Zealand Live Score: भारत- न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन (india vs new zealand 1st test 3rd day) है। शुक्रवार को कानपुर में खेले गए मैच में कीवी टीम के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने ताबड़तोड़ गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों को आउट करते हुए अपने खाते में 5 विकेट जोड़े। इस भारत ने 111.1 ओवर में 345 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी क्रिज पर उतरे विल यंग (Will Young) और टॉम लैथम (Tom Latham) ने नाबाद 129 रनों की साझेदारी की। अगर भारत पहले टेस्ट में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड (new zealand world test championship) के खिलाफ पकड़ मजबूत करना चाहता है, तो उसे टेस्ट मैच के तीसरे दिन की शुरुआत विकेटों से करना होगा। भारत बनाम न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट के तीसरे दिन का लाइव स्कोर (Ind vs Nz 1st Test Day 3 Live Score) जानने के लिए बने रहे News Track के साथ ...

Live Updates
2021-11-27 11:43 GMT

India vs New Zealand Test, 1st Match Day 3 - तीसरे दिन न्यूजीलैंड 296 रन ही बना सकी। 


2021-11-27 08:44 GMT

न्यूजीलैंज का छठा विकेट गिरा

भारतीय गेंदबाजों ने खेल में वापसी की है। रवींद्र जडेजा ने कीवी टीम को छठा विकेट लेते हुए बड़ा झटका दिया है। जडेजा ने अपने गेंद पर रचिन रवींद्र को बोल्ड किया है। रचिन रवींद्र ने अपनी पारी में 13 रन ही बना पाए। रवींद्र के बाद क्रीज पर टॉम ब्लंडेल और काइल जेमिसन बने हुए है। न्यजीलैंड ने अपने 6 विकेट गंवाकर 117 ओवर में 246 रन हासिल किए हैं।


2021-11-27 08:11 GMT

टॉम लैथम आउट

भारतीय टीम ने टॉम लैथम का शतक का सपना तोड़ दिया है। अक्षर पटेल ने केएस भरत के हाथों टॉम लैथम को आउट किया है। इस तरह लैथम 282 गेंदों में 95 रन बनाकर मैदान से चलते बने। उन्होंने अपने पारी में 10 चौके लगाएं। क्रिच पर अब रचिन रवींद्र और टॉम ब्लंडेल बने हुए हैं।


2021-11-27 07:43 GMT

भारतीय स्पिनर्स ने टीम में वापसी की है। अक्षर पटेल की गेंद पर हेनरी निकोल्स आउट हो गए है। स्वीप खेलने के चलते गेंद निकोल्स के पैड पर लगी। इस दौरान निकोल्स ने रिव्यू लिया लेकिन अंपायर्स का फैसला सही निकला।


2021-11-27 06:15 GMT

कप्तान केन विलियमसन आउट 

भारत को दूसरी बड़ी सफलता हासिल हुई है। उमेश यादव ने कीवी कप्तान केन विलियमसन को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। केन विलियमसन 64 गेंदों पर 18 रन बनाकर मैदान से चलते बने। न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरने के साथ ही लंच ब्रेक का समय ले लिया गया है। लंच ब्रेक से पहले कीवी टीम अपने 2 विकेट गंवाते हुए 85.3 ओवर में 197 रन बनाए हैं।


2021-11-27 05:53 GMT

भारत अब तक न्यूजीलैंड का एक ही विकेट हासिल कर पाया है। कीवी टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए जीत की ओर बढ़ रहे है। वर्तमान ने केन विलियमसन और लाथम की साझेदारी से न्यूजीलैंड की टीम 84 ओवर में 196 रन हासिल कर पाई है।

2021-11-27 05:04 GMT

कड़ी मशक्कत के बाद भारतीय गेंदबाजों के हाथ पहली सफलता लगी है। भारतीय स्पिनर आर. अश्विन ने विल यंग को 89 रन पर रोक दिया। विल यंग ने अपनी पारी में 15 चौके लगाए। यंग के आउट होने के बाद क्रिज पर केन विलियमसन है। बता दें कि अंपायर ने यंग को नॉट आउट करार दिया था, जिसके बाद भारत ने रिव्यू लिया, जो सफल रहा।   


2021-11-27 04:40 GMT

कीवी टीम लगातार भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बना रही है। विल यंग (Will Young) और टॉम लैथम (Tom Latham) की साझेदारी ने टीम को 66 ओवर में 151 रन बना पाई है।


2021-11-27 04:16 GMT

विल यंग (Will Young) और टॉम लैथम (Tom Latham) की साझेदारी आज भी देखने को मिल रही है। दोनों खिलाड़ी साझेदारी से कीवी टीम बिना विकेट गंवाए 60 ओवर में 135 रन बनाए हैं।

2021-11-27 04:14 GMT

पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऋद्धिमान साहा की जगह केएस भरत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गई है। खबर है कि साहा को गर्दन में दर्द होने के चलते मैदान में नहीं उतरे हैं।


Tags:    

Similar News