India vs New Zealand Live Score: दूसरे पारी में भी छाए श्रेयस अय्यर, पूरा किया अर्धशतक, अब भारत की नजर 200 स्कोर पर

India vs New Zealand Live Score: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत पहले टेस्ट के चौथे दिन 14/1 पर अपनी दूसरी पारी को फिर से शुरू करेगा। IND vs NZ टेस्ट का लाइव स्कोर जानने के लिए बने रहे News Track के साथ...

Newstrack :  Network
Published By :  Chitra Singh
Update: 2021-11-28 03:58 GMT

IND VS NZ (Photo- Social Media)

India vs New Zealand Live Score: कानपुर के ग्रीन पार्क (Green Park Kanpur) में न्यूजीलैंड को 296 पर आउट करने के बाद, भारत पहले टेस्ट के चौथे दिन (IND vs NZ 1st test day 4 ) 14/1 पर अपनी दूसरी पारी को फिर से शुरू करेगा। बीते शनिवार को भारत ने पहले टेस्ट मैच के दूसरी शुरुआती पारी में काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) के गेंद पर शुभमन गिल (Shubman Gill) आउट हो गए। तीसरे दिन की समाप्ति पर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) नाबाद रहे। अब देखना होगा कि क्या भारत कीवी टीम (Kiwi Team) को दूसरी पारी में भी मात दे पाएगी? भारत बनाम न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का लाइव स्कोर जानने के लिए बने रहे News Track के साथ...

Live Updates
2021-11-28 08:27 GMT

श्रेयस अय्यर ने अपने दूसरे  टेस्ट में भी कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 109 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है।


2021-11-28 08:23 GMT

भारत 56 ओवर की पारी खेल चुका है। 56 ओवर के इस पारी में टीम इंडिया ने अपने 6 अहम विकेट गंवाते हुए 156 रन बनाए है। भारतीय टीम 200 का स्कोर हासिल करने की पूरी कोशिश कर रही है। 200 का स्कोर हासिल करने के लिए भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को शानदार पारी खेलनी होगी।

भारत का स्कोर: 151/6


2021-11-28 07:28 GMT

काइल जैमीसन ने भारत का छठा विकेट गिरा दिया है। काइल जैमीसन ने अश्विन को क्लिन बोल्ड किया है। आर अश्विन ने 62 गेंदों में 32 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर के साथ अश्विन ने अर्धशतक की शानदार पारी खेली। अश्विन के बाद मैदान में रिद्धिमान साहा ने एंट्री ली है।


2021-11-28 06:57 GMT

भारत ने अपने 5 विकेट गंवाते हुए कीवी टीम के खिलाफ 35.5 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं।

भारत का स्कोर: 100/5

ओवर: 36 

2021-11-28 05:24 GMT

भारतीय बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों के सामने कमजोर पड़ते जा रहे हैं। रहाणे के बाद मयंक अग्रवाल और ब जडेजा ने अपना विकेट गंवा दिया है। टिम साउथी ने जडेजा को बिना खाता खोले पलेवियन पहुंचा दिया। जडेजा के बाद क्रीज पर आर अश्विन श्रेयस अय्यर के साथ टीम की कमान संभाल रहे हैं।


2021-11-28 05:17 GMT

भारत ने चौथे दिन की शुरुआत अच्छी की, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन खराब होता जा रहा है। भारत ने आज 4 विकेट गंवा चुकी है, जबकि एक विकेट टेस्ट के तीसरे दिन ही खो दिया था। कप्तान रहाणे के बाद सलामी बल्लेबाज मंयक अग्रवाल आउट हो गए हैं।

2021-11-28 04:55 GMT

न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल ने भारत का चौथा विकेट लपका है। एजाज पटेल ने अपनी गेंद पर भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट किया है। अजिंक्य रहाणे मात्र 4 रन ही बना पाए है। रहाण के बाद मैदान में श्रेयस अय्यर मैदान में उतरे हैं। 

भारत का स्कोर: 41/3

ओवर: 16


2021-11-28 04:48 GMT

टेस्ट मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरा झटका दिया है। काइल जैमीसन की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा आउट हो गए हैं। उन्होंने 33 गेंदों पर 22 रन बनाए। पुजारा के बाद टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे मयंक अग्रवाल के साथ क्रीज पर है।


2021-11-28 04:21 GMT

मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट मैच की शुरुआत अच्छी की है। दोनों खिलाड़ी सावधानी के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों की साझेदारी के बाद भारत 9 ओवर 30 रन हासिल किए हैं।

2021-11-28 04:06 GMT

भारत ने पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन की शुरुआत चौके से की है। काइल जैमीसन की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने चौका चड़ा है। भारत का स्कोर 6 ओवर में 23/1 है।


Tags:    

Similar News