टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड सीरीज से पहले लगा तगड़ा झटका, श्रेयस अय्यर चोट के कारण हुए सीरीज से बाहर

Shreyas Iyer injury: टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले तगड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के मिडिल आर्डर के धाकड़ बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Written By :  Suryakant Soni
Update:2023-01-17 15:01 IST

Shreyas Iyer injury

Shreyas Iyer injury: टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले तगड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के मिडिल आर्डर के धाकड़ बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। BCCI ने बयान जारी कर इस बार की जानकारी दी है। श्रेयस अय्यर पीठ में चोट लगने के कारण कीवी टीम के खिलाफ इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अय्यर के रिप्लेसमेंट का भी एलान कर दिया है। श्रेयस अय्यर की जगह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में रजत पाटीदार को शामिल किया गया है। 

साल 2022 दिखा अय्यर का जलवा:

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों में से अगर किसी ने सबसे ज्यादा अपनी छाप छोड़ी है तो वो श्रेयस अय्यर ही है। टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी जब रन नहीं बना पा रहे थे तो अय्यर के बल्ले से लगातार रन निकल रहे थे। श्रेयस अय्यर के लिए पिछला साल यानी 2022 काफी शानदार रहा था। वह भारतीय टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 17 मैचों में 724 रन बनाए थे। इसके अलावा अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां खेली।

रजत पाटीदार को किया टीम में शामिल:

रजत पाटीदार का घरेलू क्रिकेट में खूब दबदबा देखने को मिला है। आईपीएल में भी इनको एक अलग पहचान मिली है। रजत पाटीदार मध्य प्रदेश के ओर से रणजी में खेलते है। पिछले साल यानी 2022 में इनकी शानदार फॉर्म देखने को मिली। रणजी ट्रॉफी के 2022 के सीजन में पाटीदार ने अबतक 6 मैच खेले है जिसमें उन्होंने अपनी 9 पारियों में 82.25 की औसत से 658 रन बनाए थे। अब अय्यर के चोटिल होने के बाद एक बार फिर रजत पाटीदार टीम इंडिया में जगह मिली है। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज और उमरान मलिक.

Tags:    

Similar News