भारत और अफ्रीका के बीच निर्णायक मुकाबला आज, धवन की कप्तानी में इंडिया लगाना चाहेगी जीत की हैट्रिक
India vs South Africa 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार को वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज खेला जाएगा। दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर आमने-सामने होगी। इस सीरीज में पहले दोनों मैचों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।
India vs South Africa 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार को वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज खेला जाएगा। दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर आमने-सामने होगी। इस सीरीज में पहले दोनों मैचों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। पहले मैच में जहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे मैच में भारत ने शानदार कमबैक करते हुए जीत दर्ज की। अगर ऐसे में इस तीसरे मुकाबले में जो टीम जीत दर्ज कर लेती है, वह टीम इस जीत के साथ ही सीरीज पर भी अपना कब्ज़ा जमा लेगी।
धवन की कप्तानी में इंडिया लगाना चाहेगी जीत की हैट्रिक:
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में एक बार फिर वनडे सीरीज की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है। इससे पहले धवन ने दो बार टीम इंडिया की वनडे में कप्तानी की है। इसमें दोनों ही बार उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने खिताब अपने नाम किया है। 2021 में धवन ने पहली बार श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे की कप्तानी संभाली थी। जिसमें भारत ने 2-1 वो सीरीज अपने नाम की थी। उसके बाद हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर भी भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन को ही बनाया गया था। वहां भी टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। अब तीसरी बार उन्हें अफ्रीका के खिलाफ इस घरेलू वनडे सीरीज की कमान सौंपी गई है। धवन की कप्तानी में आज टीम इंडिया सीरीज जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी।
अब तक सीरीज का कुछ ऐसा रहा हाल:
तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया में सीनियर खिलाड़ियों को टी-20 वर्ल्ड कप के चलते शामिल नहीं किया गया था। सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में साउथ अफ्रीका ने 9 रनों से जीता था। इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए रांची में हुए दूसरे मैच में सात विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। इस वजह से दोनों टीमें इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। अब तीसरे मुकाबले में दोनों टीमें अपनी पूरी जान लगा देगी।
मिलर जबरदस्त फॉर्म में:
इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों को अफ़्रीकी बल्लेबाज़ डेविड मिलर से ज्यादा सावधान रहना होगा। मिलर इस समय शानदार लय में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने टी-20 में भी शतक जड़ा था। पहले वनडे में भी मिलर ने जीत में सबसे अधिक योगदान दिया था। दूसरे मैच में भी उन्होंने भारतीय गेंदबाज़ों का डटकर सामना किया था। अब तीसरे और इस निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को इस खिलाड़ी से सावधान रहने की जरुरत हैं।