India Vs West Indies 2nd Test: भारत-वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू, वेस्ट इंडीज कर रही गेंदबाजी
India Vs West Indies 2nd Test Match: भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार डेब्यू कर रहे है। वहीं वेस्ट इंडीज़ ने भी अनकेप्ड प्लेयर सिंकलेयर को टीम मैं जगह दी है।;
India Vs West Indies 2nd Test Match: भारतीय क्रिकेट टीम का वेस्ट इंडीज़ दौरा शुरू हो चुका है। दो टेस्ट मैच की सीरीज से इस दौरे की शुरुआत हुई है। पहला टेस्ट मैच भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 12 जुलाई से 16 जुलाई तक था। हालांकि, टीम ने यह मैच सिर्फ 3 दिन की पारी में ही खत्म कर दिया था। भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्ट इंडीज़ को अपने ही घर में बहुत बुरी तरह से हराया था। इस हार में वेस्ट इंडीज टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में फेल रही थी। वहीं वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली थी। टीम के गेंदबाजों ने फील्डिंग से भी जोरदार विकेट लिया था। रविचंद्रन अश्विन ने 12 विकेट लेकर कई रिकॉर्ड बनाए।
टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच आज गुरुवार 20 जुलाई को दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। यह मैच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल ग्राउंड में खेला जायेगा। आपको बता दें कि वेस्ट इंडीज और इंडिया के बीच आज 100 वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इसके साथ भारतीय टीम के पूर्व कैप्टन और दिग्गज बल्लेबाज अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे है।
इस मैच के लिए शार्दुल ठाकुर उपलब्ध नहीं थे बायीं कमर में दर्द होने के कारण दूसरे टेस्ट के लिए टीम में नहीं लिया गया। तब दूसरे टेस्ट मैच से गेंदबाज मुकेश कुमार डेब्यू कर रहे है। जैसा की कैप्टन रोहित शर्मा ने पहले ही कहा था वह टीम में कुछ खास बदलाव नहीं करने वाले है।
भारतीय टीम की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कैप्टन), यशस्वी जयसवाल , शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवीन्द्र जड़ेजा, इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज।
टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा के पलटन के आगे वेस्ट इंडीज कैप्टन क्रैग ब्रेथवेट ने भी कुछ खास बदलाव नहीं किया है। दूसरे टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज टीम को जीत की सख़्त ज़रूरत है। इसके बाद ही मेज़बान टीम भारत की बराबरी, स्कोर में कर पाएगा।
वेस्ट इंडीज टीम की प्लेइंग 11
क्रैग ब्रैथवेट (कैप्टन), टैगेनारिन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंज़ी, जर्मेनी ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़े, जोशुआ दा सिल्वा, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल।