इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का हुए एलान, इस धाकड़ बल्लेबाज को मिली जगह
India women Squad: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम ने एक नए चेहरे को शामिल किया है। दाएं हाथ की बल्लेबाज किरण नवगीरे नागालैंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं। उन्हें अब इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 टीम में जगह मिली है। किरण नवगीरे मूलरूप से महाराष्ट्र की रहने वाली हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में नागालैंड की क्रिकेट टीम को ज्वाइन कर लिया था।;
India women Squad: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में परचम लहराने के बाद एक बार फिर भारतीय महिला क्रिकेट टीम तैयार हैं। इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने टीम इंडिया तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलेंगी। इसको लेकर अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने टीम की घोषणा कर दी। इस टीम में टीम इंडिया की तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी को शामिल किया गया है। कयास लगाया जा रहा है कि झूलन गोस्वामी इंग्लैंड के खिलाफ अपना फेयरवेल मुकाबला खेल सकती है। रिपोर्ट के अनुसार झूलन लॉर्ड्स में 24 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबला खेलेंगी।
झूलन गोस्वामी ने लिए हैं महिला वनडे में सर्वाधिक विकेट:
झूलन गोस्वामी ने अपना आखिरी मुकाबला इसी साल मैच में खेला था। उसके बाद से वो टीम से बाहर चल रही है। लेकिन अब उनको फेयरवेल मैच के लिए एक बार फिर टीम में शामिल किया है। उनके नाम महिला वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 201 मैच में 252 विकेट लिए हैं। इसके अलावा झूलन विश्वकप में भी सर्वाधिक विकेट चटकाने वाली गेंदबाज़ है। झूलन के नाम विश्वकप में 34 मैचों में 43 विकेट नाम है। तीन महीने बाद उनकी उम्र 40 साल हो जाएगी। ऐसे में अब फिटनेस के चलते उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया।
किरण नवगीरे को किया टीम में शामिल:
बता दें इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम ने एक नए चेहरे को शामिल किया है। दाएं हाथ की बल्लेबाज किरण नवगीरे नागालैंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं। उन्हें अब इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 टीम में जगह मिली है। किरण नवगीरे मूलरूप से महाराष्ट्र की रहने वाली हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में नागालैंड की क्रिकेट टीम को ज्वाइन कर लिया था। वो अपनी धाकड़ बल्लेबाज़ी के लिए काफी मशहूर है। उसके अलावा टी20 टीम में ऋचा घोष की वापसी हुई है। उन्हें राष्ट्रमंडल खेलों में टीम में जगह नहीं मिली थी।
टीमें इस प्रकार हैं:
टी20 टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, सबिनेनी मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), के.पी. नवगीर।
वनडे टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, सब्बीनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्स।
इस प्रकार होंगे टी-20 मैच:
पहला टी-20 मुकाबला: (10 सितंबर)
दूसरा टी-20 मुकाबला: (13 सितंबर)
तीसरा टी-20 मुकाबला: (15 सितंबर)
इस प्रकार होंगे वनडे मैच:
पहला वनडे मुकाबला: (18 सितंबर)
दूसरा वनडे मुकाबला: (21 सितंबर)
तीसरा वनडे मुकाबला: (24 सितंबर)