भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर रचा इतिहास, सीरीज पर 4-1 से किया कब्जा

भारत ने न्यूजीलैंड को पांचवें वनडे में 35 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली। वेलिंग्टन में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 252 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 44.1 ओवर में 217 रन पर ऑलआउट हो गई।

Update: 2019-02-03 10:14 GMT

नई दिल्ली: भारत ने न्यूजीलैंड को पांचवें वनडे में 35 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली। वेलिंग्टन में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 252 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 44.1 ओवर में 217 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारत न्यूजीलैंड दौरे के दौरान 52 साल में कभी भी किसी भी फॉर्मेट में एक सीरीज में चार मैच नहीं जीत पाया था। लेकिन, वेलिंगटन में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर 52 साल में पहली बार इस देश में किसी सीरीज के चार मैच जीते हैं, जो उसका बेस्ट प्रदर्शन है।

253 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम के लिए सबसे ज्यादा रन जेम्स नीशाम (44) ने बनाए। उन्होंने 32 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। कप्तान केन विलियमसन ने 37 रन बनाए। उन्होंने 73 गेंदों की अपनी संयमित पारी में 3 चौके लगाए। उनके अलावा टॉम लाथम ने 49 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 37 रन का योगदान दिया।

भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक विकेट चटकाए। उन्होंने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने दो-दो झटके। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव ने एक-एक हासलि किया।

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत ने 10 साल बाद न्यूजीलैंड में पहली बार द्विपक्षीय सीरीज जीती है। इससे पहले उसने 2009 में सीरीज अपने नाम की थी। भारत 1976 से न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय सीरीज खेल रहा है और यह उसकी आठवीं वनडे सीरीज थी।

Tags:    

Similar News