जानिए चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया किस देश के दौरे पर दिखाएगी अपना दम
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंडियन क्रिकेट टीम वन-डे सीरिज और टी-20 मैच खेलने वेस्टइंडीज जाएगी। टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 23 जून से शुरू होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार (16 मई) को यह घोषणा की।
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंडियन क्रिकेट टीम वन-डे सीरिज और टी-20 मैच खेलने वेस्टइंडीज जाएगी। टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 23 जून से शुरू होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार (16 मई) को यह घोषणा की।
चैंपियंस ट्रॉफी एक जून से 18 जून तक चलेगी। वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया 5 वन-डे मैचों की सीरीज के अलावा एक इंटरनेशनल टी-20 मैच खेलेगी। यह दौरा 09 जुलाई तक चलेगा।
पहले दो वन-डेमैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर 23 और 25 जून को खेले जाएंगे। तीसरा और चौथा वन-डे एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
लास्ट वन-डे मैच 06 जुलाई को जमैका के सबिना पार्क में खेला जाएगा। इसी मैदान पर इकलौता टी-20 मैच भी खेला जाएगा।
--आईएएनएस