IPL 2021: आईपीएल पार्ट 2 में कई दिग्गज नदारद, दिखेंगे ये नए खिलाड़ी

पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद को शामिल किया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस भी टीम से जुड़े हैं।;

Written By :  Neel Mani Lal
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-09-18 17:25 IST

आईपीएल की ट्राफी (डिजाइन फोटो:सोशल मीडिया)

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत यूएई में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले से होनी है। आईपीएल के इस चरण में कई खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस लिया है। ऐसे में बचे हुए सीजन के लिए टीमों ने कई नए चेहरों को अपने साथ साइन किया है।

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद को शामिल किया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस भी टीम से जुड़े हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के जोड़ी झाय रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ की जगह ली है। इंग्लैंड के डेविड मलान भी दूसरे चरण के लिए उपलब्ध नहीं है सो उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम को लिया गया है।

रॉयल चैंलेजर बैंगलौर 

आरसीबी में इस बार जॉर्ज गार्टन, आकाश दीप, टिम डेविड, वानिंदु हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा खेलते नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा की और डेनियल सैम्स उपलब्ध नहीं हैं सो उनकी कमी श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा पूरी करेंगे। इनके अलावा, ससेक्स के ऑलराउंडर जॉर्ज गार्टन को केन रिचर्डसन की जगह टीम में लिया है। हसरंगा ने 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 36 विकेट हासिल किए हैं , जबकि चमीरा के नाम टी-20 में 38 विकेट हैं।

आईपीएल खिताब और टीमों के प्रतीक चिन्ह (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

कोलकाता नाइट राइडर्स

केकेआर ने न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी को साइन किया है , जो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की जगह टीम में आए हैं। कमिंस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं । लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए दूसरे चरण से नाम वापस ले लिया था। साउथी इसके पहले चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और आरसीबी के लिए खेल चुके हैं।उन्होंने 40 आईपीएल मैचों में 28 विकेट लिए हैं।

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स में इस बार बटलर, आर्चर और स्टोक्स नदारद हैं। वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज एविन लुइस ने बटलर की जगह ली है। जबकि स्टोक्स की जगह तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस को लिया गया है।दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी को एंड्रयू टाय की जगह और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को आर्चर की जगह टीम से जोड़ा गया है।

दिल्ली कैपिटल्स 

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज बेन ड्वारशुइस को क्रिस वोक्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर बचे हुए सीजन के लिए टीम में लिया गया है। इसके अलावा कुलवंत खेजरोलिया को भी टीम का हिस्सा बनाया था। उन्हें चोटिल एम. सिद्धार्थ की जगह शामिल किया गया है।

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद टीम के जॉनी बेयरस्टो ने आईपीएल के शेष भाग से नाम वापस ले लिया। आक्रामक सलामी बल्लेबाज की जगह वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी शेरफेन रदरफोर्ड को लिया गया है।

Tags:    

Similar News