IPL 2022: गुजरात ने राजस्थान को हरा जीता खिताबी मुकाबला, फाइनल मैच में बने ये प्रमुख रिकॉर्ड

IPL 2022 GT vs RR : इस ट्रॉफी को जीतने के साथ ही गुजरात आइपीएल में खिताब जीतने वाली सातवीं टीम बन गई है। इस आइपीएल के फाइनल मैच में कई रिकॉर्ड बने है, जो इस प्रकार है।;

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-05-30 11:31 IST

Gujarat Titans vs Rajasthan Royals (image credit social media)

IPL 2022 GT vs RR : आइपीएल 2022 बहुत ही रोमांचक तरीके से पूरा हुआ। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिस में गुजरात ने 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लिया है। इस ट्रॉफी को जीतने के साथ ही गुजरात आइपीएल में खिताब जीतने वाली सातवीं टीम बन गई है। इस आइपीएल के फाइनल मैच में कई अनोखे रिकॉर्ड बने है, जो इस प्रकार है। 

1- हार्दिक पांड्या ने फाइनल मुकाबले में अपने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए हैं। जिसमें राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का विकेट लिया जो आईपीएल इतिहास में दूसरी बार हुआ है, जब एक कप्तान ने दूसरे कप्तान को आउट किया है। इस से पहले यह कारनामा 2009 में आईपीएल के फाइनल में हुआ था, जब आरसीबी के कप्तान अनिल कुंबले ने डेक्कन चार्जेस के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट को आउट किया था। 

2- आइपीएल 2022 में टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130/9 रन बनाए। ये आइपीएल इतिहास के फाइनल का दूसरा सबसे छोटा टोटल है। बता दें, फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे छोटा टोटल बनाने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम है। आईपीएल 2017 में मुंबई ने राइजिंग सुपर जाएंट्स के खिलाफ 8 विकेट पर 129 रन बनाए थे, और एक रन से मैच भी जीता था।

3- लॉकी फर्ग्यूसन ने आइपीएल फाइनल मुकाबले में जॉस बटलर के सामने 157.3 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकी। इसी के साथ उन्होंने उमरान मलिक को पीछे छोड़ते हुए आइपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड सीजन के अन्तिम मैच में अपने नाम कर लिया है।

4- आइपीएल इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब ऑरेन्ज कैप और पर्पल कैप एक ही टीम के खिलाड़ियों ने जीती हो। इस से पहले 2013 में सीएसके के लिए माइक हसी और ड्वेन ब्रावो और 2017 में SRH के लिए डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार और अब जॉस बटलर और युजवेंद्र चहल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के जीती है।

5- आइपीएल इतिहास में अंक तालिका में टॉप पर रहते हुए ट्रॉफी जीतने वाली टीमों की लिस्ट में शामिल हुई गुजरात की टीम इस से पहले 2008 में राजस्थान रॉयल्स, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई इंडियंस और 2022 में गुजरात टाइटन्स जीती है।

6- आईपीएल 2022 में जॉस बटलर ने 863 रन बनाए है, इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले डेविड वार्नर को पीछे छोड़ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

विराट कोहली – 973

जोस बटलर – 863

डेविड वार्नर – 848

7- युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में 27 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की है। वह आइपीएल इतिहास में एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं। 

27 - 2022 में युजवेंद्र चहल

26 - 2019 में इमरान ताहिर

26 - 2022 में वनिन्दु हसरंगा

8- रियान पराग ने इस आइपीएल सीजन 2022 में सबसे अधिक कैच लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उनके बाद दूसरे स्थान पर भी उनकी टीम के कप्तान संजू सैमसन है।

रियान पराग – 17

संजू सैमसन – 14

ईशान किशन – 13

9- बतौर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने 5वीं ट्रॉफी जीती है और इस लिस्ट में वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

रोहित शर्मा – 6

हार्दिक पांड्या – 5

पोलार्ड – 5

Tags:    

Similar News