IPL 2023 PBKS vs MI: मुंबई और पंजाब के मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड, गेंदबाजों के लिए रही कयामत की रात
IPL 2023 PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के मुकाबले में रनों की बरसात हुई। इस मैच में दोनों टीम ने कई बड़े बड़े रिकॉर्ड बनाए। इस आईपीएल मुकाबले में बने रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर।
IPL 2023 PBKS vs MI: ईशान किशन 75 रन और सूर्यकुमार यादव 66 रन के बीच शतकीय साझेदारी की दम से मुंबई इंडियंस ने बुधवार को आईपीएल के मैच में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर लियाम लिविंगस्टोन के नाबाद 82 रन की मदद से तीन विकेट पर 214 रन बनाए। जिसके जवाब में मुंबई ने 7 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इस आईपीएल मुकाबले में बने रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर।
Also Read
रोहित शर्मा 15वीं बार डक पर हुए आऊट
आईपीएल के किसी भी मुकाबले में मोहाली में यह सबसे बड़ा रन चेज है। इससे पहले इस मैदान पर एक बार भी किसी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 200 से ज्यादा रन बनाकर जीत हासिल नहीं की थी। जबकि रोहित शर्मा इस मैच में खाता नहीं खोल पाए। आईपीएल करियर में मुंबई इंडियंस के कप्तान 15वीं बार डक हुए। अब सबसे ज्यादा डक होने के मामले में संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गए हैं।
Also Read
पंजाब ने लगातार चौथी बार बनाए 200 रन
अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवर में 66 रन दिए। यह उनका आईपीएल में सबसे महंगा स्पेल है। इसके साथ ही पंजाब किंग्स के किसी भी गेंदबाज का ये संयुक्त रूप से सबसे महंगा स्पेल है। इससे पहले मजीब उर रहमान भी 66 रन खर्च कर चुके हैं। पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में 214 रन बनाए। यह लगातार चौथा मुकाबला था जिसमें पंजाब ने 200 से ज्यादा रन बनाए। वह लगातार 4 मैचों में ऐसा करने वाली पहली आईपीएल टीम बन गई है।
Also Read
आईपीएल में लगातार दूसरी बार 200 रन चेज
इस मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन ने 82 जबकि जितेश शर्मा ने 49 रनों की पारी खेली। यह दोनों ही बल्लेबाजों के आईपीएल करियर की सबसे बड़ी पारियां हैं। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के 4 ओवर में 56 रन बनें। यह उनके आईपीएल करियर का सबसे महंगा स्पेल रहा है। मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरे मैच में 200 से ज्यादा का टारगेट सफलतापूर्वक चेज कर लिया। यह आईपीएल इतिहास में पहला मौका है। जब किसी टीम ने लगातार दो मैच में ऐसा किया है।