IPL 2024 MS Dhoni: क्या आईपीएल-17 में फिर से दिखेगा MSD का जलवा, ये खबर सीएसके के फैंस को जानना है जरूरी
IPL 2024 MS Dhoni: महेन्द्र सिंह धोनी पिछले आईपीएल सीजन में घुटने की चोट के बावजूद खेलते रहे। उन्होंने हाल ही में अपने घुटने की सर्जरी करायी है। जिसके बाद उनके खेलने की उम्मीद
IPL 2024 MS Dhoni: वर्ल्ड क्रिकेट पर इन दिनों आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का खुमार पूरी तरह से छाया हुआ है। हर कोई वर्ल्ड कप के आगोश में डूबा हुआ है, लेकिन इसी बीच क्रिकेट गलियारों में सबसे चर्चित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग की सुगबुगाहट भी तेज होने लगी है। भले ही अभी इस वनडे टूर्नामेंट के खत्म होने में करीब 20 दिनों का वक्त बचा हुआ है, लेकिन आईपीएल का क्रेज फैंस के दिलों-दिमाग में फिर से चढ़ने लगा है। जो आईपीएल 2024 के सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
महेन्द्र सिंह धोनी के अगले आईपीएल सत्र में खेलने पर संस्पेंस
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की चर्चा होते ही फैंस अपने सबसे चहेते कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी के बारे में जानने को लेकर उत्साहित रहते हैं। इसी साल जुलाई में 42 बरस पूरे कर चुके एमएस धोनी अगले आईपीएल संस्करण में खेलेंगे या नहीं इसे लेकर संस्पेंस बना हुआ है। खुद धोनी ने भी 2023 के सत्र के खत्म होते-होते उनके खेलने के संस्पेंस को और भी ज्यादा दिलचस्प बना दिया था।
सीएसके के फैंस को मिली खुशखबरी, धोनी के खेलने की है संभावना
वो फैंस जो महेन्द्र सिंह धोनी अगले आईपीएल सीजन में खेलेंगे या नहीं इस दुविधा में फैंस हैं, उनके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आ रही है, जिसमें ताजा जानकारी के मुताबिक लीजेंड कैप्टन एमएस धोनी अगले सत्र में फिर से जलवा दिखाते हुए नजर आ सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स को 2023 में 5वीं बार खिताब जीताने वाले एमएस धोनी के आईपीएल-17 में खेलने की संभावना जतायी जा रही है।
धोनी ने करायी घुटने की सर्जरी, खुद किया खेलने का इशारा
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान 2023 के आईपीएल में अपने घुटने की चोट से काफी परेशान रहे। वो तकलीफ में होते हुए भी आखिर तक मैदान में डटे रहे। जिसके बाद से ही उनके आईपीएल में संन्यास की अटकले तेज हो गई थी। लेकिन हाल ही मिली जानकारी के मुताबिक धोनी ने अपने घुटने की सर्जरी करवायी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि “अभी मेरे घुटने की सर्जरी हुई है, अगर सब कुछ सही रहा तो आप मुझे एक साल में एक बार आईपीएल खेलते हुए देखेंगे। यदि नहीं, तो मैं प्रशंसकों के साथ मैच देखूंगा।”
15 नवंबर को हो जाएगा साफ, धोनी खेलेंगे या नहीं?
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की तरफ से आईपीएल-17 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए सभी टीमों को अपने रिटेन-रिलीज प्लेयर की लिस्ट सौंपनें के लिए 15 नवंबर की तारीख डेड लाइन के रूप में दी गई है। ऐसे में फैंस अब सोच में पड़ गए हैं कि क्या धोनी एक बार फिर से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे या संन्यास का ऐलान कर लेंगे। इस राज से पर्दा 15 नवंबर को हट जाएगा। जब सभी टीमों की रिटेन प्लेयर्स की तस्वीर साफ होगी।