IPL 2024: आईपीएल ऑक्शन से पहले मची सनसनी, हार्दिक पंड्या और मुंबई इंडियंस में हो चुकी है बड़ी डील!
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 के सीजन से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस के द्वारा ट्रेड करने की खबर चर्चा में है।;
IPL 2024: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी और चर्चित टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से पहले अगले महीनें मिनी ऑक्शन होने जा रहा है। आईपीएल का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होगा। इस मिनी ऑक्शन से पहले इन दिनों तमाम फ्रेंचाइजी ट्रेड प्लेयर प्रक्रिया को पूरा करने में लगे हुए हैं। जिसमें ट्रेडिंग विंडो की सबसे बड़ी डील की खबरें मिल रही हैं। जहां पिछले कुछ दिनों से आईपीएल के दो सबसे मशहूर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा की अदला-बदली की खबरें छायी हुई हैं।
क्या हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस ने कर लिया है ट्रेड
इसी बीच शुक्रवार रात को इसी खबर की आगे की अपडेट ने सनसनी मचा दी है। जहां मीडिया रिपोर्ट्स में हार्दिक पंड्या के ट्रेड होने की खबरें आग की तरफ फैल गई हैं। बताया जा रहा है कि गुजरात टाइटंस के कप्तान को मुंबई इंडियंस ने ट्रेडिंग विंडो के जरिए ट्रेड करते हुए अपनी टीम में शामिल करने की तैयारी कर ली है। आईपीएल के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी ट्रेडिंग डील मानी जा रही है।
हार्दिक पंड्या के लिए मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस में हुई डील!
आईपीएल के ट्रांसफर विंडो की प्रक्रिया 26 नवंबर को बंद होनी है। इससे पहले ही हार्दिक पंड्या का मुंबई इंडियंस के द्वारा ट्रेड करने की खबर पूरी तरह से चर्चा में है। क्रिकेट की एक बड़ी वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से खबर मिल रही है कि मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को अपनी टीम में शामिल करने के लिए गुजरात टाइटंस को 15 करोड़ रुपये चुकाने की डील फाइनल की है। वैसे अभी इस खबर की आधिकारिक पुष्टी किसी भी फ्रेंचाइजी या बीसीसीआई की तरफ से नहीं हो सकी है।
ये स्टार ऑलराउंडर बन सकता है सबसे बड़े ट्रेड प्लेयर
पिछले कुछ दिनों से ये खबरें मिल रही थी कि मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा की अदला-बदली हो सकती है। लेकिन अब चर्चा है कि मुंबई ने रोहित को बरकरार रखने का फैसला किया तो वहीं अपने पुराने खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को घर वापसी कराना चाहती है। अगर ये बात पूरी तरह से सच होती है, तो आईपीएल के इतिहास में हार्दिक पंड्या के रूप में सबसे बड़ी ट्रेडिंग डील हो जाएगी। साथ ही वो आईपीएल के इतिहास में आर अश्विन और अजिंक्य रहाणे के बाद ट्रेड होने वाले तीसरे कप्तान भी बन जाएंगे।