IPL 2025: मैच से पहले RCB को लेकर ये क्या कह गए Mohammed Siraj
IPL 2025 Mohammed Siraj ने भी कई बार RCB को लेकर अपने इमोशन को जाहिर किया है। IPL 2025 में GT का हिस्सा होने वाले Mohammed Siraj के लिए इमोशन काफी अलग होंगे।;

Mohammed Siraj (Credit: Social Media)
IPL 2025 Mohammed Siraj: आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले कई टीमें में कई बड़े बदलाव देखने को मिले। जिसमें से एक मोहम्मद सिराज को लेकर हुए बदलाव भी था, जो काफी चर्चे में रहा।
दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले Mohammed Siraj को इस बार हुए मेगा ऑक्शन में RCB ने रिलीज कर दिया था। जो फैंस के लिए काफी बड़ा सरप्राइज था।
वहीं Mohammed Siraj ने भी कई बार RCB को लेकर अपने इमोशन को जाहिर किया है। लेकिन IPL 2025 में Gujarat Titans का हिस्सा होने वाले Mohammed Siraj के लिए इमोशन काफी अलग होंगे।
जिसका जिक्र भी मियां मैजिक ने किया है। Mohammed Siraj ने Gujarat Titans के IPL 2025 के पहले मैच से ठीक पहले RCB को लेकर एक बार फिर से इमोशन जाहिर किया है।

RCB के लिए इमोशनल हुए Mohammed Siraj
Mohammed Siraj ने RCB को लेकर अपना इमोशनल साइड जाहिर किया है। पहली बार गुजरात की जर्सी पहनने पर मोहम्मद सिराज काफी इमोशनल हो गए।
मोहम्मद सिराज ने नम आँखों से कहा कि, “गुजरात की जर्सी जब मैंने पहली बार पहनी तो मैं काफी इमोशनल हो गया क्योंकि मैं 7 साल तक RCB के साथ रहा हूं। हालांकि, गुजरात टाइटंस में भी मुझे नया महसूस नहीं हो रहा है। यहां का माहौल भी काफी बढ़िया है”।
GT के टीम में शामिल होने से पहले जब मेगा ऑक्शन हो रहे थे तो किसी ने इस बात की कल्पना नहीं की थी कि मोहम्मद सिराज RCB से अलग होंगे। लेकिन RCB ने मोहम्मद सिराज को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कोई बड़ा दांव नहीं लगाया। लेकिन गुजरात की टीम ने मोहम्मद सिराज पर बड़ा दांव लगाकर मोहम्मद सिराज को अपनी टीम में शामिल की।
बता दें कि, मोहम्मद सिराज ने कई बार RCB के लिए बहुत महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं और विकेट भी चटकाएं हैं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि, Mohammed Siraj गुजरात की टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं।