Rohit Sharma-Virat Kohli की बढ़ सकती है परेशानी, BCCI से मिल सकता है बड़ा झटका
Rohit Sharma-Virat Kohli विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े तो वहीं रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी ने सुर्खियां बटोरी।;
Rohit Sharma- Virat Kohli (Credit: Social Media)
BCCI Central Contracts Update: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल का रहा।
जहां विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े तो वहीं रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी ने सुर्खियां बटोरी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती।
Rohit Sharma-Virat Kohli को BCCI से Central Contracts को लेकर झटका
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान किया है, जिसमें 16 खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
हालांकि, फैंस को इंतजार भारत की मेंस क्रिकेट टीम के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का है, जिसकी घोषणा जल्द होगी। साल की शुरुआत में ही मेंस क्रिकेट टीम के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान करता है लेकिन इस बार कुछ देरी हुई है।
लेकिन अगले कुछ दिनों में इसकी घोषणा हो सकती है। बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 4 कैटेगरी बनाई गई हैं, जिसमें A+ टॉप की है। इस लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है।
लेकिन अब इनके कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में बदलाव हो सकता है। दरअसल तीन खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में इनकी कैटेगरी में बदलाव की चर्चा हो रही है। लीक रिपोर्ट की मानें तो, बीसीसीआई में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को A+ कैटेगरी से हटाने या बनाए रखने को लेकर चर्चा चल रही है।
कुछ अधिकारी का कहना है कि, ये खिलाड़ी उसी कैटेगरी में बने रहें, जबकि कुछ इसके पक्ष में नहीं हैं। इस कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को बोर्ड की तरफ से हर साल 7 करोड़ रुपए की रकम मिलती है। वहीं श्रेयस अय्यर की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी तय मानी जा रही है।
अय्यर को पिछली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ड्रॉप कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने पिछले छह महीनों में घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन शानदार रहा था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, श्रेयस अय्यर की वापसी इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में हो जाएगी।