IPL 2022: दो सबसे कामयाब टीमें इस बार सबसे फिसड्डी, MI और CSK की लगातार हार से फैंस भी हैरान
IPL 2022: मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। दूसरा नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है जिसे चार बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाबी मिली है।
IPL 2022: आईपीएल में अब तक की दो सबसे कामयाब टीमें इस बार सबसे फिसड्डी साबित होती दिख रही हैं। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के निराशाजनक प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस भी हैरान है। दोनों टीमें अभी तक चार-चार मैच खेल चुकी हैं मगर चारों मैचों में दोनों टीमों को हार का मुंह देखना पड़ा है।
मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी के हाथों में है जबकि चेन्नई के साथ महेंद्र सिंह धोनी जैसा धुरंधर खिलाड़ी जुड़ा हुआ है। चेन्नई की टीम में इस बार रविंद्र जडेजा को कप्तान बना दिया गया है मगर वे सारे बड़े फैसले धोनी की सलाह पर भी ले रहे हैं। इन दिग्गजों के हाथों में कमान होने के बावजूद दोनों टीमें अभी तक कोई कमाल नहीं कर सकी हैं।
यदि आईपीएल के इतिहास को देखा जाए तो मुंबई इंडियंस की टीम पांच बार चैंपियन बन चुकी है जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स ने चार बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला जीता है। वैसे पूर्व में खराब शुरुआत के बाद दोनों टीमें कमाल दिखा चुकी हैं। इसलिए क्रिकेट के जानकार अभी भी इन दोनों टीमों को खारिज नहीं कर रहे हैं।
दोनों टीमों को लगातार मिल रही हार
मुंबई इंडियंस की टीम को शनिवार को आरसीबी के खिलाफ अपनी लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी की टीम ने 9 गेंद शेष रहते मुंबई इंडियंस की मजबूत टीम को 7 विकेट से हराने में कामयाबी हासिल की। इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा का मुकाबला हुआ था। विराट कोहली ने 48 रनों की पारी खेली जबकि रोहित शर्मा सिर्फ 26 रन ही बना सके।
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को भी शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों अपनी लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद की टीम ने चेन्नई की टीम को बड़ी आसानी से 8 विकेट से हरा दिया। चेन्नई की टीम ने 154 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
हैदराबाद की टीम ने 17.4 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर यह मैच आठ विकेट से जीत लिया। 12 साल बाद यह पहला मौका है जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
14 में से 9 बार चैंपियन रही हैं दोनों टीमें
यदि आईपीएल के इतिहास को देखा जाए तो मुंबई इंडियंस की टीम को सबसे ज्यादा बार चैंपियन बनने में कामयाबी मिली है। मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। दूसरा नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है जिसे चार बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाबी मिली है।
आईपीएल के अब तक 14 सीजन खेले जा चुके हैं और इस दौरान 9 बार इन दोनों टीमों ने आईपीएल का खिताब जीता है। क्रिकेट फैंस दोनों मजबूत टीमों के इस बार निराशाजनक प्रदर्शन से हैरान हैं क्योंकि इन दोनों ही टीमों का अभी तक जीत का खाता तक नहीं खुल सका है।
दिग्गजों के बावजूद खराब प्रदर्शन
यदि दोनों टीमों के खिलाड़ियों की बात की जाए तो दोनों टीमों में काफी मजबूत प्लेयर हैं मगर फिर भी दोनों टीमों को अब तक कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, अंबाती रायडू, डेवेन ब्रावो, मोइन अली, ऋतुराज गायकवाड, क्रिस जॉर्डन और रॉबिन उथप्पा जैसे दिग्गज खिलाड़ी है मगर फिर भी टीम ने अपने शुरुआती चारों मैच हारे हैं।
दूसरी ओर यदि मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो इस टीम की कप्तानी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में है। रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह और जयदेव उनादकट जैसे सितारे इस टीम में शामिल हैं।
इसके बावजूद टीम को अपने शुरुआती चारों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वैसे पूर्व में भी मुंबई की टीम शुरुआती मैच हार कर बाद में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही है। अब सबकी निगाहें इन दोनों टीमों के आने वाले मैचों में प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं।