KKR vs SRH: वॉर्नर पर भारी रसेल, कोलकाता ने हैदराबाद को 6 विकेट से रौंदा
आईपीएल 12 का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 20 ओवर के बाद हैदराबाद ने 3 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए हैं।;
नई दिल्ली: बल्लेबाज आंद्रे रसेल की 19 गेंदों पर नाबाद 49 रन की मैच जिताऊ पारी के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 12 के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया। हैदराबाद ने ईडन गार्डन्स में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 181 रनों का स्कोर बनाया, जिसे कोलकाता ने 19.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
रसेल की नाबाद पारी में चार चौके और 4 छक्के शामिल हैं। शुभमन गिल ने 10 गेंदों पर दो छक्कों के साथ नाबाद 18 रनों का योगदान दिया।
दोनों बल्लेबाजों ने मात्र 25 गेंदों पर ही पांचवें विकेट के लिए 65 रनों की अविजित साझेदारी कर कोलकाता को बेहतरीन जीत दिला दी।
ये भी देखें : KKR vs SRH, IPL 2019: नाइट राइडर्स चखेंगे हैदराबादी बिरयानी
हैदराबाद से मिले 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने सात रनों के स्कोर पर क्रिस लिन (7) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद नीतीश राणा (68) और रोबिन उथप्पा (35) ने दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की।
गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने उथप्पा को टीम के 87 के स्कोर पर बोल्ड किया। उथप्पा ने 27 गेंदों पर तीन चौका और एक छक्का लगाया। उथप्पा के आउट होने के बाद 95 के स्कोर पर कप्तान दिनेश कार्तिक (2) के रूप में तीसरा विकेट और 118 के स्कोर पर राणा के रूप में चौथा विकेट गंवाया।
ये भी देखें :पाक में नहीं होगा IPL-12 का प्रसारण, ये है वजह
कोलकाता को आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिए 53 रनों की जरूरत थी और रसेल ने हैदराबाद के हाथों से यह जीत छीन ली।
हैदराबाद की ओर से शाकिब अल हसन, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले, सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन विकेट पर 181 रनों का मजबूत स्कोर बनाया, लेकिन उसके गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर सके।