महंगी गाड़ियों और घड़ियों के शौकीन ईशान किशन!, जानिए नेटवर्थ से लेकर उनके बारे में ये बातें...

Ishan Kishan Lifestyle: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल हुए ईशान किशन ने धुआंधार दोहरा शतक जड़कर रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी के बारे में जमकर चर्चा कर रहे हैं।

Written By :  Suryakant Soni
Update:2022-12-10 16:24 IST

Ishan Kishan Lifestyle: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल हुए ईशान किशन ने धुआंधार दोहरा शतक जड़कर रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी के बारे में जमकर चर्चा कर रहे हैं। इस पारी से पहले उन्होंने वनडे क्रिकेट में कभी शतक तक नहीं जड़ा था। लेकिन आज पहले वनडे शतक को उन्होंने ऐतिहासिक बना दिया। क्रिकेट की पिच पर धमाल मचाने वाले ईशान किशन रॉयल और लग्जरी लाइफ जीते हैं। चलिए जानते हैं उनकी नेटवर्थ और खास बातें...

45 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं ईशान किशन!

बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल का यह स्टार खिलाड़ी 6 मिलियन डॉलर यानी करीब 45 करोड़ रुपये की संपत्ति के ऑनर हैं। जबकि उनकी सालाना कमाई इस समय लगभग 7 करोड़ बताई जाती हैं। ईशान किशन ने आईपीएल में 2016 में पहली बार हिस्सा लिया था, उस समय उन्हें करीब 3.60 लाख में ख़रीदा गया था। लेकिन उनके दमदार प्रदर्शन के चलते 2018 में मुंबई इंडियंस ने उनको को 6.20 करोड़ खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था। अब आईपीएल से उनकी कमाई 15 करोड़ से अधिक की हो गई है।

महंगी गाड़ियों और घड़ियों के शौकीन ईशान किशन!

अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले ईशान किशन को महंगी गाड़ियों और घड़ियों का बेहद शौक है। वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फोटोज अक्सर शेयर करते रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास कुछ शानदार कारें हैं। उनके पास करीब 70 लाख रूपये की BMW 5 series, 90 लाख की फोर्ड मस्टंग और 1 करोड़ रूपये से अधिक की Mercedes Benz C-Class है। आईपीएल के जरिये ईशान किशन ने अपनी एक खास पहचान बनाई है। आज बांग्लादेश के खिलाफ इस खिलाड़ी ने दिखा।

बांग्लादेश के गेंदबाज़ों का निकाला धुआं!

बांग्लादेश के खिलाफ सबसे तेज दोहरा शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इशान ने 126 गेंदों पर 200 रन पूरे किए. वो वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को चटगांव के जहूर अहमद स्टेडियम में ईशान किशन ने धमाकेदार 210 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 24 चौके और 10 छक्के निकले। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने इससे पहले 85 गेंदों में अपना पहला इंटरनेशनल शतक जड़ा था, जिसे उन्होंने तेजी से दोहरे शतक में बदल दिया।   

Tags:    

Similar News