World Cup 2019: केदार जाधव फिट घोषित, विश्व कप के लिये ब्रिटेन जायेंगे

आल राउंडर केदार जाधव को 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले आगामी वनडे विश्व कप के लिये फिट घोषित कर दिया गया।  हाल में समाप्त हुई आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच पांच मई को हुए मैच के दौरान जाधव के बांये कंधे में चोट लग गयी थी। 34 साल की विश्व कप में भागीदारी पर इस चोट के बाद संशय बन गया था। 

Update:2019-05-18 17:35 IST

नयी दिल्ली: आल राउंडर केदार जाधव को 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले आगामी वनडे विश्व कप के लिये फिट घोषित कर दिया गया।

हाल में समाप्त हुई आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच पांच मई को हुए मैच के दौरान जाधव के बांये कंधे में चोट लग गयी थी। 34 साल की विश्व कप में भागीदारी पर इस चोट के बाद संशय बन गया था।

यह भी पढ़ें......World Cup 2019: चढ़ रहा है विश्व कप का फीवर,गुनगुनाइये ये गीत

वह चोट के बाद तुरंत ही मैदान छोड़कर चले गये थे और तब कहा गया था कि वह कम से कम दो हफ्तों तक खेल से दूर रहेंगे।

टीम के एक सूत्र ने कहा, ‘‘केदार की चोट इतनी गंभीर नहीं थी और वह अब पूरी तरह से उबर चुका है। टीम के लिये चुने गये सभी 15 खिलाड़ी ब्रिटेन जा रहे हैं। ’’

यह भी पढ़ें......विश्व कप में बतौर कप्तान कोहली की होगी असल परीक्षा

टीम इंडिया के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट ने जाधव की फिटनेस रिपोर्ट सौंपी जिसमें उन्हें फिट दिखाया गया। फिटनेस टेस्ट मुंबई में गुरूवार को कराया गया था।

आईसीसी नियमों के अनुसार 15 सदस्यीय शुरूआती टीम में बदलाव 23 मई तक ही हो सकते हैं।

भारतीय टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी। टीम 25 और 28 मई को क्रमश: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी।

(भाषा)

Tags:    

Similar News