बैडमिंटन: उलटफेर कर ऑस्ट्रलिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत
भारत के बैडमिटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रलिया ओपन सुपरसीरीज के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।;
सिडनी: भारत के बैडमिटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रलिया ओपन सुपरसीरीज के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में गुरुवार को शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सोन वान हो को 15-21, 21-13, 21-13 से मात दी।
बता दें कि इससे पहले श्रीकांत ने दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी वान को इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में मात दी थी।
यह भी पढ़ें .... बैडमिंटन: ऑस्ट्रेलिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में सिंधु की एंट्री
श्रीकांत ने अलावा बी.साई. प्रणीत ने भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीतने वाले प्रणीत ने चीन के खिलाड़ी हुआंग युशियांग को 21-15, 18-21, 21-13 से मात दी।
यह भी पढ़ें .... जय हो: इंडोनेशिया ओपन जीतने वाले पहले भारतीय बने श्रीकांत, रचा इतिहास
महिला युगल वर्ग में भारत को निराशा हाथ लगी। अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को जापान की शीहो तानाका और कोहारु योनेमोटो की जोड़ी से 21-18, 18-21, 13-21 से हार का सामना कर बाहर होना पड़ा।
--आईएएनएस