Mohammed Siraj को DSP बनने पर तेलंगाना सरकार से इतनी मिलती है Salary
Mohammed Siraj Salary:भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अक्सर क्रिकेट के मैदान पर अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण चर्चा का विषय बने रहते हैं।सिराज ने इस साल पुलिस फोर्स ज्वाइन की है।;
Mohammed Siraj Salary: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अक्सर क्रिकेट के मैदान पर अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण चर्चा का विषय बने रहते हैं। सिराज ने इस साल ही तेलंगाना में पुलिस फोर्स ज्वाइन की है, वो अभी डीएसपी पद पर कार्यरत हैं। सिराज ने डीएसपी बनाए जाने की घोषणा इसी साल ही जुलाई माह में की थी, वहीं अक्टूबर महीने में उनकी ज्वाइनिंग हुई थी।
Mohammed Siraj को DSP बनने पर तेलंगाना सरकार से इतनी मिलेगी सैलरी
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद सिराज को तेलंगाना सरकार की ओर से एक 600 गज का प्लॉट देने के अलावा सरकारी नौकरी का भी वादा किया था। वहीं अब सिराज DSP पद को ज्वाइन कर चुके हैं। डीएसपी बनने के बाद मोहम्मद सिराज का पे-ग्रेड 58,850 रुपए से लेकर 1,37,50 रुपए तक है। सैलरी के साथ मोहम्मद सिराज को मेडिकल, ट्रेवल और हाउस रेंट के लिए भी भत्ता अलग से मिलेगा। DSP पद पर बैठने के लिए स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है, लेकिन सिराज ने सिर्फ 12वीं क्लास तक पढ़ाई की है। इस संबंध में तेलंगाना सरकार ने बताया था कि मोहम्मद सिराज को इसके लिए छूट दी गई है।
Mohammed Siraj को BCCI से भी सैलरी मिलती है। BCCI की साल 2024 में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट अनुसार, मोहम्मद सिराज ग्रेड ए में शामिल हो चुके हैं। कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, ग्रेड ए वाले खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है। IPL 2025 मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद सिराज को 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा है। मोहम्मद सिराज को विज्ञापनों से भी मोटी कमाई कर लेता है।
बता दें कि, मोहम्मद सिराज से पहले जोगिंदर शर्मा DSP पद पर कार्यरत रहे हैं। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी पंजाब में डीएसपी पद पर रह चुकी हैं। मोहम्मद सिराज इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं, जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे हैं।