21 साल के मोहित ने ट्रिपल सेंचुरी लगाकर T-20 में रचा इतिहास, जड़े 39 छक्के, 14 चौके

मोहित अहलावत टी-20 क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 21 साल के मोहित ने 72 बॉल में 39 छक्के और 14 चौके लगाए।

Update:2017-02-08 04:27 IST
21 साल के मोहित ने ट्रिपल सेंचुरी लगाकर T-20 में रचा इतिहास, जड़े 39 छक्के, 14 चौके

नई दिल्ली: मोहित अहलावत टी-20 क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 21 साल के मोहित ने 72 बॉल में 39 छक्के और 14 चौके लगाए। बता दें कि मोहित ने इस दौरान लास्ट 2 ओवर में 50 रन बनाए। मोहित दिल्ली के ही रहने वाले हैं।

पांच बॉल पर पांच छक्के

-मोहित ने आखिरी की पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाए।

-इसी के साथ मोहित ने आखिरी ओवर में 34 रन बनाए।

-मोहित अहलावत ने ये पारी स्थानीय टूर्नामेंट फ्रेंड्स प्रीमियर लीग में खेली।

-जिसमें वह मावी इलेवन की ओर से खेल रहे थे।

-उन्होंने फ्रेंड्स इलेवन के खिलाफ यह ट्रिपल सेंचुरी बनाई।

-मोहित ने केवल छक्के लगाकर ही अपनी पारी के 234 रन बनाए और चौकों की मदद से 56 रन बनाए।

-मोहित की ट्रिपल सेंचुरी की बदौलत उनकी टीम मावी इलेवन ने 20 ओवर में 416 रन बनाए।

यह भी पढ़ें ... दिल्ली के रिशभ ने रचा इतिहास, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 48 गेंदों पर शतक ठोंक कर बनाया रिकॉर्ड

रणजी में हाइएस्ट स्कोर 4 रन

-साल 2015 में राजस्थान के खिलाफ मैच से मोहित अहलावत ने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में एंट्री की थी।

-मोहित ने दिल्ली की ओर से तीन रणजी मैच हरियाणा, राजस्थान और विदर्भ के खिलाफ कहले हैं।

-रणजी मैचों में मोहित अहलावत ने केवल 5 रन बनाए हैं। उनका हाइएस्ट स्कोर 4 रन है।

मोहित का अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

-मोहित राईट हैंड के विकेट कीपर-बल्लेबाज हैं।

-टी-20 क्रिकेट में मोहित अहलावत का यह अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।

-इससे पहले आईपीएल में टी20 में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है।

-जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ नॉट आउट 175 रनों की पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें ... 83 साल के इतिहास में पहली बार गुजरात बना रणजी चैंपियन, फाइनल में मुंबई को हराया

आईपीएल में अपनी प्रतिभा को दिखाने का इंतजार

-मोहित ने कहा कि उन्होंने आईपीएल-10 की नीलामी के लिए अपना नाम भेजा है।

-मुझे नहीं पता कि मेरी ये पारी आईपीएल नीलामी में टीम ऑनर्स का मेरी तरफ ध्यान आकर्षित करवा पाएगी या नहीं।

-मैं आईपीएल में अपनी प्रतिभा को दिखाने का इंतजार कर रहा हूं।

 

 

Tags:    

Similar News