INDvNZ: बारिश ने रोका सेमीफाइनल मुकाबला, न्यूजीलैंड का स्कोर- 211/5
मैनचेस्टर में हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहा है। बुमराह और भुवनेश्वर ने कसी हुई गेंदबाजी की। बुमराह ने अपने तीसरे ओवर में न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया और गप्टिल को 1 रन पर लौटा दिया। इसके बाद हेनरी और विलियमसन भी पवेलियन लौट गए।;
#INDvNZ: किवी टीम ने जीता टॉस, लिया बल्लेबाजी करने का फैसला
मैनचेस्टर: मैनचेस्टर में हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहा है। बुमराह और भुवनेश्वर ने कसी हुई गेंदबाजी की। बुमराह ने अपने तीसरे ओवर में न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया और गप्टिल को 1 रन पर लौटा दिया। इसके बाद हेनरी और विलियमसन भी पवेलियन लौट गए।
बता दें कि मार्टिन गप्टिल और हैनरी निकोल्स की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की थी लेकिन अब मार्टिल गप्टिल 1 (14) रन पर आउट हो गए। गप्टिल के बाद कीवी टीम को दूसरा झटका भी लग गया है। हैनरी निकोल्स भी 28 (51) आउट हो गए हैं। अब कप्तान केन विलियम्स के साथ रॉस टेलर क्रीज पर हैं।
भारत ने एक बदलाव करते हुए कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में मौका दिया है जबकि न्यूजीलैंड ने टिम साउथी की जगह लाकी फर्ग्युसन को टीम में शामिल किया है।
बारिश का न रुकना भारत के लिए अच्छी खबर
मैनचेस्टर में दोबारा बारिश शुरू हो गई है। अब देखना होगा कि बारिश कब तक रुकती है या फिर रुकती भी है या नहीं। फिलहाल ये कहा जा सकता है कि बारिश का न रुकना भारत के लिए अच्छी खबर है।
बारिश रुकी जाती है तो टीम इंडिया को बनाने होंगे इतने रन
अगर बारिश रुक जाती है, कटऑफ टाइम को ध्यान में रखते हुए अगर न्यूजीलैंड आज बल्लेबाजी नहीं मिलती है तो ऐसी स्थिति में भारत को टारगेट का सामना करना पड़ेगा, जो टीम इंडिया नहीं चाहेगी।
आज क्या मिल सकता है टारगेट?
46 ओवर में बनाने होंगे 237 रन
40 ओवर में बनाने होंगे 223 रन
35 ओवर में बनाने होंगे 209 रन
30 ओवर में बनाने होंगे 192 रन
25 ओवर में बनाने होंगे 172 रन
20 ओवर में बनाने होंगे 148 रन
47वां ओवर, भुवनेश्वर कुमार
46.1 ओवर- बारिश की वजह से रुका खेल।
पहली बॉल पर रॉस टेलर ने लिए दो रन।
46वां ओवर, जसप्रीत बुमराह
1 0 1 3 1 1
45.4- ओवर थ्रो, बने तीन रन। इस ओवर में कुल सात रन। मौजूदा रन रेट 4.54
पहली बॉल पर रॉस टेलर को lbw आउट दिया गया लेकिन उन्होंने रिव्यू लिया और आखिरी फैसला नॉट आउट।
44वां ओवर, युजवेंद्र चहल
6 2 4 wd 0 1
43.3- रॉस टेलर ने लगाया चौका।
पहली बॉल पर रॉस टेलर ने लगाया छक्का।
43वां ओवर, हार्दिक पंड्या
1 1 1 0 4 2
42.5- ग्रैंडहोम ने लगाया चौका। यह हार्दिक पंड्या का आखिरी ओवर था। उन्होंने कुल 9 रन दिए।
पहली तीन गेंद पर एक-एक रन।
42वां ओवर, युजवेंद्र चहल
ग्रैंडहोम ने लिए दो रन। इस ओवर में कुल आठ रन। मौजूदा रनरेट- 4.05
41वां ओवर, हार्दिक पंड्या
1 0 1 1 4 W
40.6- पंड्या ने लिया नीशम का विकेट। दिनेश कार्तिक ने लपका कैच। 18 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट।
40.5 ओवर- नीशम ने बैकवर्ड स्क्वेयर लेग में लगाया चौका।
तीसरा पावर प्ले शुरू।
40वां ओवर, जसप्रीत बुमराह
1 1 0 0 1 1
पहली और दूसरी बॉल पर सिंगल। इस ओवर में कुल चार रन। बुमराह ने सात ओवर में 18 रन दिए हैं और एक विकेट भी लिया है।
39वां ओवर, भुवनेश्वर कुमार
1 0 1 2 0 2
इस ओवर में कुल 6 रन। मौजूदा रन रेट 3.87 का है।
38वां ओवर, हार्दिक पंड्या
0 1 1 1 0 Wd 1
पांचवीं बॉल वाइड। इस ओवर में अतिरिक्त के साथ कुल 5 रन।
37वां ओवर, भुवनेश्वर कुमार
1 0 1 0 0 2
आखिरी बॉल पर रॉस टेलर ने लिए दो रन। इस ओवर में कुल चार रन।
36वां ओवर, युजवेंद्र चहल
1 W 1 1 0 0
35.2- 67 रन बनाकर केन विलियमसन कैच आउट। रविंद्र जडेजा ने लपका कैच। ओवर में कुल तीन रन।
35वां ओवर, रविंद्र जडेजा
3 0 1 4 0 0
रविंद्र जडेजा के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं। उन्होंने कुल 34 रन दिए और एक विकेट लिया।
पहली बॉल पर विलियमसन ने लिए तीन रन। चौथी बॉल पर केन विलियमसन ने लगाया चौका। रविंद्र जडेजा ने इस ओवर में आठ रन दिए हैं।
34वां ओवर, जसप्रीत बुमराह
1 0 1 0 0 1
इस ओवर में सिंगल के भरोसे केवल तीन रन।
33वां ओवर, रविंद्र जडेजा
1 0 0 0 0 0
रविंद्र जडेजा का अच्छा ओवर, केवल एक रन दिया।
32वां ओवर, जसप्रीत बुमराह
1 0 0 0 0 0
जसप्रीत बुमराह का अच्छा ओवर। केवल एक रन दिया।
31वां ओवर, हार्दिक पंड्या
4 1 1 0 0 1
विलियमसन के बल्ले से चौका। ओवर में कुल सात रन।
30वां ओवर, युजवेंद्र चहल
1 Wd 1 1 0 4 0
29.3 - केन विलियमसन का अर्द्धशतक। यह उनका वनडे करियर का 39वां अर्द्धशतक है। इस ओवर कमें कुल सात रन।
28वां ओवर, युजवेंद्र चहल
1 0 4 0 1 4
इस ओवर में रॉस टेलर और केन विलियमसन ने लगाया एक एक चौका। इस ओवर में कुल नौ रन।
27वां ओवर, हार्दिक पंड्या
पहली बॉल पर विलियमसन के खाते में एक रन।
26वां ओवर, युजवेंद्र चहल
रन आउट होने से बचे विलियमसन। धोनी के हाथ से छूटी बॉल। चहल के इस ओवर में दो रन। 26 ओवर के बाद भी न्यू जीलैंड अभी 100 रन नहीं पूरे कर पाया है। मौजूदा रन रेट 3.27 का है।
5वां ओवर, रविंद्र जडेजा
0 0 0 0 1 0
पांचवीं बॉल पर रॉस टेलर एक रन लेने में कामयाब हुए। ओवर में केवल एक रन।
24वां ओवर, युजवेंद्र चहल
0 0 1 1 0 1
तीसरी और चौथी बॉल पर सिंगल। कुल तीन रन।
23वां ओवर, रविंद्र जडेजा
1 0 0 0 1 0
जडेजा का अच्छा ओवर, केवल दो रन दिए। एक रन विलियमसन और एक टेलर के खाते में।
22वां ओवर, युजवेंद्र चहल
0 0 1 0 1 1L
इस ओवर में तीन रन। केन विलियमसन 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। न्यू जीलैंड का मौजूदा रनरेट 3.5
21वां ओवर, रविंद्र जडेजा
0 0 0 1 0 0
चौथी बॉल विलियमसन ने लॉन्ग ऑफ में खेली और लिया एक रन। ओवर में केवल एक रन।
20वां ओवर, युजवेंद्र चहल
Wd 0 1 0 0 0 1
पहली बॉल वाइड। अतिरिक्त के साथ ओवर में कुल तीन रन।
19वां ओवर, रविंद्र जडेजा
हेनरी निकोल्स 51 बॉल पर 28 रन बनाकर आउट। रविंद्र जडेजा ने किया बोल्ड। रॉस टेलर बैटिंग करने मैदान में उतरे हैं।
18वां ओवर, युजवेंद्र चहल
5Wd 1 0 1 0 0 1
ओवर में कुल चार रन। एक अतिरिक्त।
17वां ओवर, रविंद्र जडेजा
0 3 1 0 0 0
दूसरी बॉल पर तीन रन। ओवर में केवल चार रन।
16वां ओवर, हार्दिक पंड्या
Wd Wd 0 0 0 0 0 0
पहली बॉल वाइड। लगातार दो वाइड बॉल। इस ओवर में अतिरिक्त के अलावा कोई रन नहीं।
15वां ओवर, रविंद्र जडेजा
0 0 1 1 0 1
तीसरी और चौथी बॉल पर सिंगल। सिंगल के भरोसे इस ओवर में केवल तीन रन। जडेजा का अच्छा ओवर।
14वां ओवर, हार्दिक पंड्या
1 0 2 1 0 4
13.3 ओवर- हेनरी निकोल्स ने लिए दो रन। आखिरी बॉल पर विलियमसन के बल्ले से चार रन। ओवर में कुल 8 रन। न्यू जीलैेंड ने पूरे किए 50 रन।
13वां ओवर, रविंद्र जडेजा
0 2 1 0 1 2
दूसरी बॉल पर हेनरी निकोल्स ने लिए दो रन। आखिरी बॉल पर भी दो रन। इस ओवर में कुल 6 रन।
12वां ओवर, हार्दिक पंड्या
0 0 0 4 0 0
11.4 ओवर- केन विलियमसन के बल्ले से चौका। ओवर में कुल चार रन।
ओवर की पहली तीन बॉल पर कोई रन नहीं।
11वां ओवर: रविंद्र जडेजा
0 1 0 4 1 1
जडेजा ने अपने पहले ओवर में 7 रन दिए, निकोल्स ने चौथी गेंद पर जड़ा चौका
10वां ओवर: हार्दिक पंड्या
2 1 0
9वां ओवर: भुवनेश्वर कुमार
0 4 0 0 0 1
विलियमसन ने ओवर की दूसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन दिशा में जड़ा चौका
8वां ओवर: जसप्रीत बुमराह
1 1 0 2 0 4
इस ओवर से 8 रन, ओवर की अंतिम बॉल पर हैनरी का कवर्स पर चौका
7वां ओवर: भुवनेश्वर कुमार
0 2 0 0 0 0
इस ओवर से 2 रन
भुवी का बोलिंग विश्लेषण: 4-1-8-0
छठा ओवर: जसप्रीत बुमराह
0 0 1 0 0 0
ओवर से 1 रन
पांचवां ओवर: भुवनेश्वर कुमार
1 0 0 1 1 2
ओवर से 5 रन
चौथा ओवर: जसप्रीत बुमराह
0.3 ओवर: OUT! भारत को पहली सफलता। बुमराह की गेंद पर गप्टिल (1) OUT! विराट ने स्लिप पर पकड़ा शानदार कैच
तीसरा ओवर: भुवनेश्वर कुमार
0 0 0 0 1 0
2.5 ओवर: 1 रन! शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल। धीमे हाथ से स्केयर लेग की ओर गेंद को आराम टैब करते हुए गप्टिल ने 1 रन दौड़ा। इसी के साथ कीवी टीम का खाता खोला।
ओवर से 1 रन
दूसरा ओवर: जसप्रीत बुमराह
0 0 0 0 0 0
एक और मेडन ओवर- 2 ओवर बाद न्यू जीलैंड का कोई स्कोर नहीं
पहला ओवर: भुवनेश्वर कुमार
0 0 0 0 0 0
0.1 ओवर: LBW की अपील! अंपायर ने नाकारा। भारत ने मंत्रणा के बाद लिया DRS -ओह रीव्यू गंवाया। गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी। पारी की पहली ही गेंद पर रीव्यू गंवाया।
मैनचेस्टर: मैनचेस्टर में हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहा है। बुमराह और भुवनेश्वर ने कसी हुई गेंदबाजी की। बुमराह ने अपने तीसरे ओवर में न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया और गप्टिल को 1 रन पर लौटा दिया। इसके बाद हेनरी और विलियमसन भी पवेलियन लौट गए।
बता दें कि मार्टिन गप्टिल और हैनरी निकोल्स की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की थी लेकिन अब मार्टिल गप्टिल 1 (14) रन पर आउट हो गए। गप्टिल के बाद कीवी टीम को दूसरा झटका भी लग गया है। हैनरी निकोल्स भी 28 (51) आउट हो गए हैं। अब कप्तान केन विलियम्स के साथ रॉस टेलर क्रीज पर हैं।
यह भी पढ़ें: हमीरपुर: चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त पैसेंजर फिसला पैर,ट्रेन से कटकर हुई मौत
भारत ने एक बदलाव करते हुए कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में मौका दिया है जबकि न्यूजीलैंड ने टिम साउथी की जगह लाकी फर्ग्युसन को टीम में शामिल किया है।
बारिश का न रुकना भारत के लिए अच्छी खबर
मैनचेस्टर में दोबारा बारिश शुरू हो गई है। अब देखना होगा कि बारिश कब तक रुकती है या फिर रुकती भी है या नहीं। फिलहाल ये कहा जा सकता है कि बारिश का न रुकना भारत के लिए अच्छी खबर है।
बारिश रुकी जाती है तो टीम इंडिया को बनाने होंगे इतने रन
अगर बारिश रुक जाती है, कटऑफ टाइम को ध्यान में रखते हुए अगर न्यूजीलैंड आज बल्लेबाजी नहीं मिलती है तो ऐसी स्थिति में भारत को टारगेट का सामना करना पड़ेगा, जो टीम इंडिया नहीं चाहेगी।
आज क्या मिल सकता है टारगेट?
46 ओवर में बनाने होंगे 237 रन
40 ओवर में बनाने होंगे 223 रन
35 ओवर में बनाने होंगे 209 रन
30 ओवर में बनाने होंगे 192 रन
25 ओवर में बनाने होंगे 172 रन
20 ओवर में बनाने होंगे 148 रन
47वां ओवर, भुवनेश्वर कुमार
46.1 ओवर- बारिश की वजह से रुका खेल।
पहली बॉल पर रॉस टेलर ने लिए दो रन।
46वां ओवर, जसप्रीत बुमराह
1 0 1 3 1 1
45.4- ओवर थ्रो, बने तीन रन। इस ओवर में कुल सात रन। मौजूदा रन रेट 4.54
45वां ओवर, भुवनेश्वर कुमार
0 2 1 W 1 1
44.4 ओवर- ग्रैंडहोम 16 रन बनाकर कैच आउट। धोनी ने पकड़ा कैच।
पहली बॉल पर रॉस टेलर को lbw आउट दिया गया लेकिन उन्होंने रिव्यू लिया और आखिरी फैसला नॉट आउट।
44वां ओवर, युजवेंद्र चहल
6 2 4 wd 0 1
43.3- रॉस टेलर ने लगाया चौका।
पहली बॉल पर रॉस टेलर ने लगाया छक्का।
43वां ओवर, हार्दिक पंड्या
1 1 1 0 4 2
42.5- ग्रैंडहोम ने लगाया चौका। यह हार्दिक पंड्या का आखिरी ओवर था। उन्होंने कुल 9 रन दिए।
पहली तीन गेंद पर एक-एक रन।
42वां ओवर, युजवेंद्र चहल
ग्रैंडहोम ने लिए दो रन। इस ओवर में कुल आठ रन। मौजूदा रनरेट- 4.05
41वां ओवर, हार्दिक पंड्या
1 0 1 1 4 W
40.6- पंड्या ने लिया नीशम का विकेट। दिनेश कार्तिक ने लपका कैच। 18 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट।
40.5 ओवर- नीशम ने बैकवर्ड स्क्वेयर लेग में लगाया चौका।
तीसरा पावर प्ले शुरू।
40वां ओवर, जसप्रीत बुमराह
1 1 0 0 1 1
पहली और दूसरी बॉल पर सिंगल। इस ओवर में कुल चार रन। बुमराह ने सात ओवर में 18 रन दिए हैं और एक विकेट भी लिया है।
39वां ओवर, भुवनेश्वर कुमार
1 0 1 2 0 2
इस ओवर में कुल 6 रन। मौजूदा रन रेट 3.87 का है।
38वां ओवर, हार्दिक पंड्या
0 1 1 1 0 Wd 1
पांचवीं बॉल वाइड। इस ओवर में अतिरिक्त के साथ कुल 5 रन।
37वां ओवर, भुवनेश्वर कुमार
1 0 1 0 0 2
आखिरी बॉल पर रॉस टेलर ने लिए दो रन। इस ओवर में कुल चार रन।
36वां ओवर, युजवेंद्र चहल
1 W 1 1 0 0
35.2- 67 रन बनाकर केन विलियमसन कैच आउट। रविंद्र जडेजा ने लपका कैच। ओवर में कुल तीन रन।
35वां ओवर, रविंद्र जडेजा
3 0 1 4 0 0
रविंद्र जडेजा के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं। उन्होंने कुल 34 रन दिए और एक विकेट लिया।
पहली बॉल पर विलियमसन ने लिए तीन रन। चौथी बॉल पर केन विलियमसन ने लगाया चौका। रविंद्र जडेजा ने इस ओवर में आठ रन दिए हैं।
34वां ओवर, जसप्रीत बुमराह
1 0 1 0 0 1
इस ओवर में सिंगल के भरोसे केवल तीन रन।
33वां ओवर, रविंद्र जडेजा
1 0 0 0 0 0
रविंद्र जडेजा का अच्छा ओवर, केवल एक रन दिया।
32वां ओवर, जसप्रीत बुमराह
1 0 0 0 0 0
जसप्रीत बुमराह का अच्छा ओवर। केवल एक रन दिया।
31वां ओवर, हार्दिक पंड्या
4 1 1 0 0 1
विलियमसन के बल्ले से चौका। ओवर में कुल सात रन।
30वां ओवर, युजवेंद्र चहल
1 Wd 1 1 0 4 0
29.3 - केन विलियमसन का अर्द्धशतक। यह उनका वनडे करियर का 39वां अर्द्धशतक है। इस ओवर कमें कुल सात रन।
28वां ओवर, युजवेंद्र चहल
1 0 4 0 1 4
इस ओवर में रॉस टेलर और केन विलियमसन ने लगाया एक एक चौका। इस ओवर में कुल नौ रन।
27वां ओवर, हार्दिक पंड्या
पहली बॉल पर विलियमसन के खाते में एक रन।
26वां ओवर, युजवेंद्र चहल
रन आउट होने से बचे विलियमसन। धोनी के हाथ से छूटी बॉल। चहल के इस ओवर में दो रन। 26 ओवर के बाद भी न्यू जीलैंड अभी 100 रन नहीं पूरे कर पाया है। मौजूदा रन रेट 3.27 का है।
5वां ओवर, रविंद्र जडेजा
0 0 0 0 1 0
पांचवीं बॉल पर रॉस टेलर एक रन लेने में कामयाब हुए। ओवर में केवल एक रन।
24वां ओवर, युजवेंद्र चहल
0 0 1 1 0 1
तीसरी और चौथी बॉल पर सिंगल। कुल तीन रन।
23वां ओवर, रविंद्र जडेजा
1 0 0 0 1 0
जडेजा का अच्छा ओवर, केवल दो रन दिए। एक रन विलियमसन और एक टेलर के खाते में।
22वां ओवर, युजवेंद्र चहल
0 0 1 0 1 1L
इस ओवर में तीन रन। केन विलियमसन 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। न्यू जीलैंड का मौजूदा रनरेट 3.5
21वां ओवर, रविंद्र जडेजा
0 0 0 1 0 0
चौथी बॉल विलियमसन ने लॉन्ग ऑफ में खेली और लिया एक रन। ओवर में केवल एक रन।
20वां ओवर, युजवेंद्र चहल
Wd 0 1 0 0 0 1
पहली बॉल वाइड। अतिरिक्त के साथ ओवर में कुल तीन रन।
19वां ओवर, रविंद्र जडेजा
हेनरी निकोल्स 51 बॉल पर 28 रन बनाकर आउट। रविंद्र जडेजा ने किया बोल्ड। रॉस टेलर बैटिंग करने मैदान में उतरे हैं।
18वां ओवर, युजवेंद्र चहल
5Wd 1 0 1 0 0 1
ओवर में कुल चार रन। एक अतिरिक्त।
17वां ओवर, रविंद्र जडेजा
0 3 1 0 0 0
दूसरी बॉल पर तीन रन। ओवर में केवल चार रन।
16वां ओवर, हार्दिक पंड्या
Wd Wd 0 0 0 0 0 0
पहली बॉल वाइड। लगातार दो वाइड बॉल। इस ओवर में अतिरिक्त के अलावा कोई रन नहीं।
15वां ओवर, रविंद्र जडेजा
0 0 1 1 0 1
तीसरी और चौथी बॉल पर सिंगल। सिंगल के भरोसे इस ओवर में केवल तीन रन। जडेजा का अच्छा ओवर।
14वां ओवर, हार्दिक पंड्या
1 0 2 1 0 4
13.3 ओवर- हेनरी निकोल्स ने लिए दो रन। आखिरी बॉल पर विलियमसन के बल्ले से चार रन। ओवर में कुल 8 रन। न्यू जीलैेंड ने पूरे किए 50 रन।
13वां ओवर, रविंद्र जडेजा
0 2 1 0 1 2
दूसरी बॉल पर हेनरी निकोल्स ने लिए दो रन। आखिरी बॉल पर भी दो रन। इस ओवर में कुल 6 रन।
12वां ओवर, हार्दिक पंड्या
0 0 0 4 0 0
11.4 ओवर- केन विलियमसन के बल्ले से चौका। ओवर में कुल चार रन।
ओवर की पहली तीन बॉल पर कोई रन नहीं।
11वां ओवर: रविंद्र जडेजा
0 1 0 4 1 1
जडेजा ने अपने पहले ओवर में 7 रन दिए, निकोल्स ने चौथी गेंद पर जड़ा चौका
10वां ओवर: हार्दिक पंड्या
2 1 0
9वां ओवर: भुवनेश्वर कुमार
0 4 0 0 0 1
विलियमसन ने ओवर की दूसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन दिशा में जड़ा चौका
8वां ओवर: जसप्रीत बुमराह
1 1 0 2 0 4
इस ओवर से 8 रन, ओवर की अंतिम बॉल पर हैनरी का कवर्स पर चौका
7वां ओवर: भुवनेश्वर कुमार
0 2 0 0 0 0
इस ओवर से 2 रन
भुवी का बोलिंग विश्लेषण: 4-1-8-0
छठा ओवर: जसप्रीत बुमराह
0 0 1 0 0 0
ओवर से 1 रन
पांचवां ओवर: भुवनेश्वर कुमार
1 0 0 1 1 2
ओवर से 5 रन
चौथा ओवर: जसप्रीत बुमराह
0.3 ओवर: OUT! भारत को पहली सफलता। बुमराह की गेंद पर गप्टिल (1) OUT! विराट ने स्लिप पर पकड़ा शानदार कैच
तीसरा ओवर: भुवनेश्वर कुमार
0 0 0 0 1 0
2.5 ओवर: 1 रन! शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल। धीमे हाथ से स्केयर लेग की ओर गेंद को आराम टैब करते हुए गप्टिल ने 1 रन दौड़ा। इसी के साथ कीवी टीम का खाता खोला।
ओवर से 1 रन
दूसरा ओवर: जसप्रीत बुमराह
0 0 0 0 0 0
एक और मेडन ओवर- 2 ओवर बाद न्यू जीलैंड का कोई स्कोर नहीं
पहला ओवर: भुवनेश्वर कुमार
0 0 0 0 0 0
0.1 ओवर: LBW की अपील! अंपायर ने नाकारा। भारत ने मंत्रणा के बाद लिया DRS -ओह रीव्यू गंवाया। गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी। पारी की पहली ही गेंद पर रीव्यू गंवाया।
भुवी की अच्छी शुरुआत- मेडन ओवर
यह भी पढ़ें: CBI ने की 19 राज्यों में अचानक छापेमारी, भ्रष्टाचारियों की टेंशन टाइट
इंडिया:
लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड:
मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बाउल्ट।