PAK VS SL, Super 4 Asia Cup 2023 Cricket Match: श्री लंका ने पाकिस्तान को दिया मात, फाइनल में भारत से करेगा मुकाबला
PAK VS SL, Super 4 Asia Cup 2023 Cricket Match: एशिया कप फाइनल में जगह बनाने के लिए गुरुवार को सुपर 4 मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच जारी है। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले 42 ओवर में 252 रन का लक्ष्य दिया। जिसे श्री लंका टीम ने42 ओवर में हासिल कर लिया। श्री लंका ने मैच जीतने के साथ फाइनल में भी एंट्री कर चुकी है।;
Pakistan vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Cricket Match 2023: एशिया कप फाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान गुरुवार को सुपर 4 मैच में श्रीलंका से भिड़ा। यह मैच होने तक पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के दो-दो अंक हैं और वर्चुअल नॉक-आउट गेम का विजेता 17 सितंबर को फाइनल में पहुंच चुका। मंगलवार को सुपर फोर मैच में श्रीलंका को 41 रनों से हराने के बाद भारत ने पहले ही फाइनल में जगह पक्की कर ली है। वहीं, पाकिस्तान को एक और हार के बाद एशिया कप से बाहर हो चुकी है। श्री लंका मैच जीतने के साथ फाइनल मुकाबले में पहुंच चुका है।
पाकिस्तान के लिए मुक़ाबला सख्त रहा आख़िरी ओवर के गेंदों पर मैच में अलग रोमांच बना रहा, क्योंकि तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह अपनी-अपनी चोटों के कारण संदिग्ध स्थिती में रहे। ऐसे में पाकिस्तान की गेंदबाजी ढीली रही। हालांकि शाहीन शाह अफरीदी ने 3 विकेट लिए। लेकिन फिर भी मैच अंत में श्री लंका के पक्ष में रहा।
जैसे-जैसे बूंदाबांदी घंटों तक जारी रही थी तब, शाम 4.30 बजे से ओवर कम होने लगे थे। जिससे आज 42 ओवर का मैच खेला गया था। जिसमें श्री लंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। 252 रन बनाने में सफल रही। श्री लंका रन चेज करते हुए लक्षय को पाने में सफल रही। मैच में जीत हासिल किया।
मैच में पाकिस्तान के कैप्टन बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मैच में ओवरों की कटौती की गई है। अब मैच 42 ओवरों का कर दिया गया था।
पाकिस्तान ने Playing XI में और बदलाव किए, क्योंकि इमाम-उल-हक चोट के कारण और सऊद शकील बुखार के कारण मैच से बाहर रहेंगे।फखर जमान की वापसी हुई और शकील की जगह अब्दुल्ला शफीक आए।
Playing 11:
पाकिस्तान Playing 11: फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान।
श्री लंका Playing 11: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश तिक्षणा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना।
पाकिस्तान का प्रदर्शन
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।फखर जमान और अब्दुल्ला शफीक बल्लेबाजी करने आए। लेकिन 11 गेंद पर सिर्फ 4 रन बनाकर फखर जमान पांचवे ओवर के दूसरी गेंद पर आउट हो गए। बाबर आजम शफीक के साथ साझेदारी करने आए। बाबर आजम भी 16 वें ओवर के आखिरी गेंद में बाबर आजम भी 35 गेंद में 29 रन बनाकर हो गए। पाकिस्तान टीम 17 ओवर में 75 रन बनाने में सफल रही। बाबर आजम के आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान आए। 22 वें ओवर के पांचवीं गेंद पर शफीक आउट हो गए। शफीक ने 69 गेंदों पर 52 गेंदों की पारी खेली। टीम को 100 रन पर ले गए। मोहम्मद रिजवान की साझेदारी हरिस के साथ चली। लेकिन 24 वें ओवर के आखिरी गेंद पर वे आउट हो गए। मोहम्मद नवाज क्रीज पर रिजवान के साथ मौजुद रहे। लेकिन सिर्फ 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर टीम को 130 पर पहुंचाकर आउट हो गए। इफ्तिखार अहमद क्रीज पर आए उन्होंने 47 रन की पारी 40 गेंदों पर खेली। फिर पवेलियन लौट गए। शादाब खान तीन गेंद खेलकर ही बोल्ड हो गए। शाहीन अफरीदी 1 गेंद खेले। ओवरों की कटौती होकर 42 ओवर का मैच खेला गया। जिसमे पाकिस्तान 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाने में सफल रही।
श्री लंका का प्रदर्शन,
पाकिस्तान द्वारा 42 ओवरों में दिए 252 रन के लक्ष्य का पीछा करने श्री लंकन टीम उतरी। श्री लंका के तरफ़ से ओपनर बल्लेबाज, पथुम निसांका, कुसल परेरा आए। लेकिन चौथे ही ओवर में कुशल परेरा 8 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हो गए। निसांका का साथ देने कुशल मेंडिस आए। 14 वें ओवर के दूसरे गेंद पर पथुम निसांका आउट हो गए। निसांका ने 44 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली। जिनके बाद सदीरा आए। दोनों के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली। दोनों ने टीम को 175 रन तक केवल 2 विकेट पर पहुंचा चुके थे। फिर 30 वें ओवर के चौथी गेंद पर सदीरा आउट हो गए। सदीरा 51 गेंदों पर 47 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। सरीरा अर्धशतक से चूक गए। कुशल मेंडिस का साथ देने चैरीथ असलांका आए। लेकिन 6 ओवर की साझेदारी करने तक 36 वें ओवर के पहली गेंद पर कुशल मेंडिस टीम को 210 रनों पर पहुंचाकर आउट हो गए। कुशल मेंडिस ने 87 गेंदों पर 91 रन बनाए। जिससे टीम 200 का आंकड़ा 36 ओवर तक पार करने में सफल रही। धनंजय दी सिल्वा और असलांका ने मिलकर मैच को आगे बढ़ाया लेकिन 41 वें ओवर में दो विकेट मिला पहले बल्लेबाजी करते हुए दी सिल्वा आउट हो गए, फिर उनके जगह वेल्लालेग आए। लेकिन एक ही गेंद खेलते ही डुनिथ वेल्लालेग भी आउट हो गए। शाहीन शाह अफरीदी के नाम आज के मैच में तीन विकेट लिए थे। टीम 244 रन पर पहुंच चुकी थी। लेकिन 7 विकेट भी गिर चुके थे।
श्री लंका भारत से फाइनल में करेगा मुकाबला
मधुसूदन आए असलांका के साथ साझेदारी करने मैच बहुत रोमांचक हो चुका है एक ओवर में 7 रन की जरूरत थी। जीतने वाली टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच जाएगी। 42 वें ओवर के चौथी गेंद पर मधुसूदन आउट हो गए। टीम को 2 गेंद पर 6 रन बनाने की ज़रूरत थी। असलांका ने पांचवीं गेंद पर चौका दे मारा पाकिस्तान परेशानी में दिखने लगी थी। अब 1 बॉल पर दो रन की जरूरत थी। असलांका ने आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर टीम को एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है। असंलाका ने अर्धशतक के साथ जीता का आंकड़ा पूरा किया। श्री लंका टीम 11 वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। अब श्री लंका का सामना भारत से फाइनल में होगा।