Pakistan vs New Zealand: विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया
Pakistan vs New Zealand: आज टी20 विश्व कप में पहला सेमी फाइनल मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिस मुकाबले को पाकिस्तान ने जीतकर के फाइनल में प्रवेश किया है।
T20 World Cup PAK vs NZ Highlights: आज टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया। अब तक टी20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच कुल 29 टी20 मुकाबले खेलें जा चुकें हैं। जिसमें से पाकिस्तान को 18 मैच में जीत मिली तो न्यूजीलैंड के हिस्से सिर्फ 11 जीत ही रही है। आज भी वहीं हुआ पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड की टीम पर भारी पड़ी और मैच को 7 विकेट से जीतकर के विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया है।
18 से 20 ओवर - पाकिस्तान को आखिरी के 2 ओवर में जीत के लिए 8 रन की जरूरत थी। जिस रन को पाकिस्तान ने 8 गेंद में बनाकर के मैच को 7 विकेट से जीत लिया 19वें ओवर में मोहम्मद हारिस 30 रन मिशेल सेंटनर का शिकार बनें है।
17 और 18 ओवर - पाकिस्तान की टीम ने इन 2 ओवर में 18 रन बनाएं और टीम का कुल स्कोर 18 ओवर में 2 विकेट पर 145 रन हो गया है। तो वहीं मोहम्मद रिजवान 57 रन ट्रेंट बोल्ट का शिकार बनें। इस समय क्रीज पर शान मसूद 01 रन और मोहम्मद हारिस 28 रन बनाकर खेल रहे है।
15 और 16 ओवर - पाकिस्तान की टीम ने इन 2 ओवर में 14 रन बनाएं और टीम का कुल स्कोर 16 ओवर में 1 विकेट पर 127 रन हो गया है। इस समय क्रीज पर मोहम्मद रिजवान 55 रन और मोहम्मद हारिस 15 रन बनाकर खेल रहे है। इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम का नेट रन रेट 7.94 रन का हो गया है।
13 और 14 ओवर - पाकिस्तान की टीम ने इन 2 ओवर में 11 रन बनाएं और टीम का कुल स्कोर 14 ओवर में 1 विकेट पर 113 रन हो गया। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम 53 रन बनाकर के ट्रेंट बोल्ट के शिकार बनें है। इस समय क्रीज पर मोहम्मद रिजवान 50 रन और मोहम्मद हारिस 6 रन बनाकर खेल रहे है।
11 और 12 ओवर - पाकिस्तान की टीम ने इन 2 ओवर में 15 रन बनाएं और टीम का कुल स्कोर 12 ओवर में 102 रन हो गया है। इस समय क्रीज पर मोहम्मद रिजवान 46 रन और बाबर आजम 52 रन बनाकर खेल रहे है। इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम का नेट रन रेट 8.50 रन का रहा है।
9 और 10 ओवर - पाकिस्तान की टीम ने इन 2 ओवर में 16 रन बनाएं और टीम का कुल स्कोर 10 ओवर में 87 रन हो गया है। इस समय क्रीज पर मोहम्मद रिजवान 41 रन और बाबर आजम 43 रन बनाकर खेल रहे है। इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम का नेट रन रेट बढ़कर के 8.70 रन का हो गया है।
7 और 8 ओवर - पाकिस्तान की टीम ने इन 2 ओवर में 13 रन बनाएं और टीम का कुल स्कोर 8 ओवर में 68 रन हो गया है। इस समय क्रीज पर मोहम्मद रिजवान 32 रन और बाबर आजम 33 रन बनाकर खेल रहे है। इस दौरान पाकिस्तान की टीम का नेट रन रेट घटा और 8.50 रन का रहा।
5 और 6 ओवर - पाकिस्तान की टीम ने इन 2 ओवर में 23 रन बनाएं और टीम का कुल स्कोर 6 ओवर में 55 रन हो गया है। इस समय क्रीज पर मोहम्मद रिजवान 28 रन और बाबर आजम 25 रन के बीच 50 रन की साझेदारी भी पूरी हुई है। पाकिस्तान की टीम का नेट रन रेट बढ़कर 9.17 रन का हो गया है।
3 और 4 ओवर - पाकिस्तान की टीम ने इन 2 ओवर में 23 रन बनाएं और टीम का कुल स्कोर 4 ओवर में 32 रन है। इस समय क्रीज पर मोहम्मद रिजवान 18 रन और बाबर आजम 15 रन बनाकर मौजूद है। इस दौरान पाकिस्तान की टीम का नेट रन रेट बढ़कर 7.56 रन का हो गया है।
1 और 2 ओवर - पाकिस्तान की टीम ने पहले 2 ओवर में कुल 9 रन बनाएं है। इस समय क्रीज पर सलामी बल्लेबाजी मोहम्मद रिजवान 7 रन और बाबर आजम 2 रन बनाकर मौजूद है। इस दौरान पाकिस्तानी टीम का नेट रन रेट 4.50 रन का और जीत के लिए कुल 153 रन की दरकरार है।