Pakistan vs New Zealand: विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया
19 और 20 ओवर - न्यूजीलैंड की टीम ने इन 2 ओवर में कुल 19 रन बनाएं और टीम का कुल स्कोर 4 विकेट पर 152 रन रहा है। इस प्रकार पाकिस्तान के आगे जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य रहा है। अन्त में जेम्स नीशम 16 रन और डेरिल मिशेल 53 रन बनाकर नाबाद रहे है।
17 और 18 ओवर - न्यूजीलैंड की टीम ने इन 2 ओवर में कुल 17 रन बनाएं और कुल स्कोर 4 विकेट पर 133 रन हो गया है। तो वहीं केन विलियमसन 46 रन शाहीन अफरीदी का शिकार बनें। इस समय क्रीज पर जेम्स नीशम 46 रन और डेरिल मिशेल 38 रन बनाकर खेल रहे है।
15 और 16 ओवर - न्यूजीलैंड की टीम ने इन 2 ओवर में कुल 18 रन बनाएं और कुल स्कोर 3 विकेट पर 116 रन हो गया है। इस समय क्रीज पर केन विलियमसन 46 रन और डेरिल मिशेल 38 रन बनाकर खेल रहे है। जबकि न्यूजीलैंड टीम का नेट रन रेट बढ़कर के 7.25 रन का हो गया है।
13 और 14 ओवर - न्यूजीलैंड की टीम ने इन 2 ओवर में कुल 18 रन बनाएं और कुल स्कोर 3 विकेट पर 99 रन हो गया है। इस समय क्रीज पर केन विलियमसन 37 रन और डेरिल मिशेल 30 रन 50 रन की साझेदारी बनाकर मौजूद है। जबकि न्यूजीलैंड टीम का नेट रन रेट बढ़कर के 7.07 का हो गया है।
11 और 12 ओवर - न्यूजीलैंड की टीम ने इन 2 ओवर में कुल 22 रन बनाएं और टीम का कुल स्कोर 3 विकेट पर 81 रन हो गया है। इस समय क्रीज पर केन विलियमसन 28 रन और डेरिल मिशेल 21 रन बनाकर मौजूद है। इस दौरान न्यूजीलैंड टीम का नेट रन रेट बढ़कर के 6.75 रन का हो गया है।
9 और 10 ओवर - न्यूजीलैंड की टीम ने इन 2 ओवर में कुल 10 रन बनाएं और टीम का कुल स्कोर 3 विकेट पर 59 रन है। इस समय क्रीज पर केन विलियमसन 23 रन और डेरिल मिशेल 5 रन बनाकर मौजूद है। इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम का नेट रन रेट 5.90 का रहा है।
7 और 8 ओवर - न्यूजीलैंड की टीम ने इन 2 ओवर में कुल 11 रन बनाएं और टीम का कुल स्कोर 3 विकेट पर 49 रन है। ग्लेन फिलिप्स 6 रन को मोहम्मद नवाजन ने शिकार बनाया। इस समय क्रीज पर केन विलियमसन 18 रन और डेरिल मिशेल 0 रन बनाकर मौजूद है।
5 और 6 ओवर - न्यूजीलैंड की टीम ने इन 2 ओवर में कुल 15 रन बनाएं और टीम का कुल स्कोर 2 विकेट पर 38 रन है। डेवोन कानवे 21 रन को शादाब खान ने रन आउट शिकार बनाया। । इस समय क्रीज पर केन विलियमसन 13 रन और ग्लेन फिलिप्स 0 रन बनाकर मौजूद है।
3 और 4 ओवर - न्यूजीलैंड की टीम ने इन 2 ओवर में कुल 9 रन बनाएं और टीम का कुल स्कोर 1 विकेट पर 23 रन है। इस समय क्रीज पर डेवोन कानवे 11 रन और केन विलियमसन 8 रन बनाकर मौजूद है। जबकि न्यूजीलैंड का नेट रन रेट घटकर के 5.75 रन प्रित ओवर रह गया है।
1 और 2 ओवर - न्यूजीलैंड की टीम ने पहले 2 ओवर में 1 विकेट खोकर के 14 रन बनाएं। फिन एलन 4 रन शाहीन अफरीदी के शिकार बनें। इस समय क्रीज पर डेवोन कानवे 9 रन और केन विलियमसन 1 रन मौजूद है। इस दौरान न्यूजीलैंड टीम का नेट रन रेट 7 का रहा है।