इस दिग्गज क्रिकेटर का अचानक हुआ निधन, सचिन और हरभजन ने जताया दुख
पाकिस्तान के मशहूर लेग स्पिनर अब्दुल कादिर का निधन हो गया है। 63 साल की मृत्यु कार्डिएक अरेस्ट से हुई है। इस दिग्गज क्रिकेटर ने पाकिस्तान के लिए 67 टेस्ट मैच और 104 वन डे मैच खेले थे। टेस्ट मैच में उन्होंने 236 और वन डे में 132 विकेट लिए।
नई दिल्ली: पाकिस्तान के मशहूर लेग स्पिनर अब्दुल कादिर का निधन हो गया है। 63 साल की मृत्यु कार्डिएक अरेस्ट से हुई है। इस दिग्गज क्रिकेकटर ने पाकिस्तान के लिए 67 टेस्ट मैच और 104 वन डे मैच खेले थे। टेस्ट मैच में उन्होंने 236 और वन डे में 132 विकेट लिए।
1977 से 1993 के बीच उनकी गिनती दुनिया के जाने-माने लेग-स्पिनर के तौर पर होती थी। दिग्गज लेग स्पिनर अब्दुल कादिर के निधन पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने दुख जताया है।
�
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 7, 2019
16 साल के सचिन का पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा पाकिस्तान का ही था। उन्होंने एक मैच में कादिर की गेंदबाजी पर कई करारे शॉट देगे थे। सचिन ने ट्वीट किया कि अब्दुल कादिर के खिलाफ खेलना याद है, वह अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में शामिल थे। उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं हैं। RIP'
�
Extremely saddened by the demise of Abdul Qadir the spin bowling stalwart from Pakistan. My heart goes out to his family and friends. #RIP
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) September 6, 2019
सचिन के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने भी कादिर की मौत पर अफसोस जताया है। उन्होंने लिखा, 'पाकिस्तान के महान स्पिनर अब्दुल कादिर के निधन से काफी दुखी हूं। उनके परिवार और मित्रों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।'
�
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 6, 2019
हरभजन सिंह ने भी अपना दुख जाहिर किया है। उन्होंने ने लिखा, 'अब्दुल कादिर के निधन की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं। दो साल पहले उनसे मिला था। वह ऊर्जा से भरपूर थे। एक चैंपियन बोलर, शानदार इंसान थे। आपको हमेशा मिस करेंगे। उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं।'
�
Congratulations to Team India on a remarkable series win. Bowlers led by @Jaspritbumrah93 were sensational throughout the series. Good to see @ajinkyarahane88 back in form and @Hanumavihari growing in confidence as a Test Player. #INDvsWI
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) September 2, 2019
वीवीएस लक्ष्मण ने दुख जाहिर करते हुए लिखा, 'अब्दुल कादिर के देहांत का बहुत दुख है। मैं उनके बाॅलिंग स्टाइल का कायल था। वह सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर में शुमार थे। उनके परिवार, मित्रों और स्नेहीजनों के लिए मेरी संवेदनाएं।'