IND vs SA 2nd Test: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में होगा दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच, जानें कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्रेडिक्डेट प्लेइंग-11
IND vs SA 2nd Test: केपटाउन के न्यूलैंड्स में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 3 जनवरी से करेंगी आमना-सामना
IND vs SA 2nd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दक्षिण अफ्रीका के घर में खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज का रोमांच अब दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच पर आ गया है। दोनों ही टीमों के बीच दूसरे टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाला है। दोनों ही टीमें इस दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुकी हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमों की नजरें इस मैच में जीत पर है। जहां दोनों टीमें एक-दूसरे को पटखनी देकर जीत के साथ इस नए साल की शुरुआत करना चाहेंगी।
केपटाउन होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों का प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन
भारत और दक्षिण अफ्रीका केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में जब खेलने उतरेंगी। तो जहां मेजबान दक्षिण अफ्रीका इस मैच को भी जीतकर सीरीज में 2-0 से सीरीज को अपने नाम करने का इरादा रखेगी, तो वहीं मेहमान टीम इंडिया सेंचुरियन के पहले मैच में मिली हार के बाद यहां पर जीत के साथ सीरीज को बराबरी पर करके सीरीज में हार के दंश से बचना चाहेगी। दोनों ही टीमें भरपूर तैयारी में हैं, ऐसे में एक बहुत ही कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। जहां दोनों ही टीमें की प्लेइंग-11 में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तो चलिए देखते हैं दोनों ही टीमों का इस मैच में प्लेइंग-11 का कैसा रह सकता है कॉम्बिनेशन
केपटाउन टेस्ट में टीम इंडिया में हो सकते हैं 2 बदलाव
सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 32 रनों से करारी हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया अब दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के लिए पूरी जोर लगाएगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में पहले टेस्ट मैच में कईं चूक का सामना करना पड़ा था, जहां कुछ खिलाड़ियों को अब दूसरे टेस्ट से बाहर किया जा सकता है। संतुलन के हिसाब से आर अश्विन को बाहर कर रवीन्द्र जडेजा की वापसी हो सकती है, तो वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर कर टीम में मुकेश कुमार की एन्ट्री होने के ज्यादा चांस हैं। टीम के लिए दूसरे मैच में भी रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ही ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे। तो वहीं तीसरे नंबर पर शुभमन गिल यथावत रहेंगे। इसके बाद विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल मध्यक्रम में होंगे। उनके बाद टीम में रवीन्द्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर बतौर ऑलराउंडर खेलेंगे। जिसके बाद टीम इंडिया के लिए पेस अटैक में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार की तिकड़ी हो सकती है।
टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार
दक्षिण अफ्रीका के 2 प्रमुख खिलाड़ी बाहर, होगा प्लेइंग-11 में बदलाव
पहला टेस्ट मैच शानदार अंदाज में अपने नाम करने वाली मेजबान दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरे टेस्ट मैच से पहले दो बड़े झटके लगे हैं। टीम को कप्तान टेम्बा बावुमा और स्टार युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी गेराल्ड कोएट्जी को चोटिल होने के बाद खोना पड़ा है। ऐसे में अब टीम में बदलाव तो तय है। टीम की कमान डीन एल्गर के कंधों पर होगी। जो टीम के लिए एडेन मार्करम के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। तीसरे नंबर पर युवा बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी को देखा जा सकता है। इसके बाद बल्लेबाजी क्रम में कीगन पीटरसन होंगे, तो उनके बाद युवा बल्लेबाज डेविड बेकिंघम होंगे। बैटिंग ऑर्डर में काइल वैरेसी विकेटकीपर और नंबर-6 पर खेलेंगे, तो वें नबर पर मार्को यानसेन का खेलना तय है। इसके बाद वियान मुल्डर, कगिसो रबाडा, केशव महाराज होंगे। तो पैस अटैक के लिए कगिसो रबाडा, नान्द्रे बर्गर के साथ मार्को यानसेन होंगे। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका की एक अच्छी प्लेइंग-11 दिख रही है।
दक्षिण अफ्रीका का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
डीन एल्गर(कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, कीगन पीटरसन, एडेन मार्करम, डेविड बेकिंघम, काइल वैरेसी (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, वियान मुल्डर, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, नान्द्रे बर्गर