PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग का ड्राफ्ट खत्म, जानें सभी टीमों का स्क्वॉड

PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग के 2024 के सीजन के लिए 485 खिलाड़ी ड्राफ्ट प्रक्रिया में शामिल हुए, जिसमें से सभी टीमों ने मिलकर 108 जरूरी स्लॉट को पूरा किया।;

Report :  Kalpesh Kalal
Update:2023-12-14 10:44 IST

PSL 2024(Source_Social Media)

PSL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्शन की चर्चा इन दिनों क्रिकेट गलियारों में बनी हुई है, इसी बीच बुधवार को पड़ोसी मूल्क पाकिस्तान के टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग के 2024 के सत्र के प्लेयर ड्राफ्ट की प्रक्रिया संपन्न हुई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बैनर तले खेले जाने वाले इस टी20 लीग के 9वें सीजन के लिए प्लेयर ड्राफ्ट प्रक्रिया में वर्ल्ड क्रिकेट के कईं दिग्गज खिलाड़ी शामिल रहे, और आखिर में इस लीग में खेलने वाली सभी 6 टीमों का दल पूरी तरह से तैयार हो चुका है।

पाकिस्तान सुपर लीग के 9वें सीजन का प्लेयर ड्राफ्ट हुआ संपन्न

क्रिकेट की दुनिया के कईं दिग्गजों ने इस ड्राफ्ट के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से पीसीबी के द्वारा 485 खिलाड़ियों को रजिस्टर्ड किया गया था। जिसमें से प्लेयर ड्राफ्ट में किरोन पोलार्ड, जेसन रॉय, रीज टॉपली, डेविड विली जैसे कईं बड़े सितारें शामिल हुए। जहां लीग की 6 टीमों ने ड्राफ्ट प्रक्रिया के द्वारा अपना स्क्वॉड पूरा कर लिया है। जिसमें अलग-अलग टीमों में कईं स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी के बाद अब सभी टीमें बहुत ही मजबूत दिख रही है।

प्लेयर ड्राफ्ट खत्म होने के बाद सभी टीमों का स्क्वॉड है तैयार

प्लेयर ड्राफ्ट के पूरे होने के बाद अब टीमों का 18 सदस्यीय जरूरी दल तैयार हो चुका है। जिसके बाद अब अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले 9वें सीजन में टीमें एक-दूसरे को इन्हीं खिलाड़ियों के बूते टक्कर देती हुई नजर आने वाली हैं।

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के प्लेयर ड्राफ्ट के बाद सभी टीमों के स्क्वॉड पर एक नजर...

लाहौर कलंदर्स

शाहीन अफरीदी, फखर ज़मान, हारिस राऊफ, राशिद खान, रासी वान डेर डुसेन, साहिबजादा फरहान, डेविड विसे, सिकंदर रजा, अब्दुल्ला शफीक, जमान खान, इमरान जूनियर, सैयद फ़रीदौन महमूद, जहाँदाद ख़ान, शाई होप, कामरान ग़ुलाम, अहसान हफीज भट्टी, डैन लॉरेंस, मिर्जा ताहिर बेग

इस्लामाबाद यूनाइटेड

शादाब खान, नसीम शाह, टाइमल मिल्स, आजम खान, इमाद वसीम, फहीम अशरफ, एलेक्स हेल्स, कासिम अकरम, शहाब खान, रुम्मन रईस, हुनैन शाह, उबैद शाह, शमील हुसैन, कॉलिन मुनरो, मैथ्यू फोर्ड, सलमान अली आगा, टॉम कुरेन, जॉर्डन कॉक्स

कराची किंग्स

शान मसूद, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मोहम्मद नवाज, टिम सिफर्ट, जेम्स विंस, हसन अली, शोएब मलिक, तबरेज शमीस, मोहम्मद आमिर खान, अनवर अली, अराफात मिन्हास, सिराजुद्दीन, साद बेग, जेमी ओवरटन, मीर हमजा, मुहम्मद अखलाक, मुहम्मद इरफान नियाजी,

पेशावर जाल्मी

बाबर आजम, नूर अहमद, आसिफ अली, सैम अयूब, टॉम कोहलर-कैडमोर, रोवमैन पॉवेल, नवीन-उल-हक, आमेर जमाल, मोहम्मद हारिस, सलमान इरशाद, आरिफ याकूब, हसीबुल्लाह खान, मोहम्मद जीशान, लुंगी एनगिडी, मेहरान मुमताज, उमैर अफरीदी, डैनियल मूसली, खुर्रम शहजाद

क्वेटा ग्लैडियेटर्स

सरफराज अहमद, मोहम्मद आमिर, जेसन रॉय, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद हसनैन, शेरफेन रदरफोर्ड, रिले रोसौव, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, सऊद शकील, सज्जाद अली जूनियर, ख्वाजा नफे , आदिल नाज़, अकील होसैन, सोहेल खान, उस्मान कादिर, ओमैर बिन यूसुफ, विल स्मीड

मुल्तान सुल्तांस

मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, डेविड मलान, खुशदिल शाह, उसामा मीर, रीजा हेंड्रिक्स, रीस टॉपली, मोहम्मद अली, उस्मान खान, इहसानुल्लाह, फैसल अकरम, यासिर खान। क्रिस जॉर्डन, और आफताब इब्राहिम, डेविड विली, अब्बास अफरीदी, तैयब ताहिर, शाहनवाज दहानी

Tags:    

Similar News