पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, BWF वर्ल्ड टूर जीतने वाली बनीं पहली भारतीय खिलाड़ी
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराते हुए चीन में वर्ल्ड टूर फाइनल्स ख़िताब अपने नाम कर लिया। सिंधु का ये इस साल का पहला, जबकि उनके करियर का 14वां खिताब है।;
ग्वांगझू: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराते हुए चीन में वर्ल्ड टूर फाइनल्स ख़िताब अपने नाम कर लिया। सिंधु का ये इस साल का पहला, जबकि उनके करियर का 14वां खिताब है। सेमीफाइनल में थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन को 21-16, 25-23 के कड़े मुकाबले में हराकर 23 वर्षीय सिंधु ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।
यह भी पढ़ें: MP: कांग्रेस की सरकार बनते ही दिग्गज नेताओं के निशाने पर आये सिंधिया, जाने क्यों!
मैच की शुरुआत ही आक्रामकता से करते हुए 2016 रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने पहले गेम में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। बता दें, सिंधु पहले गेम में ब्रेक तक नोजोमी ओकुहारा से 11-6 से आगे हो गईं। ब्रेक के बाद ये स्कोर 14-6 पर पहुंच गया। एक समय पर 16-16 के बराबर स्कोर तक भी पहुंचा। बाद में सिंधु ने पहला गेम 21-19 से अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें: राफेल डील फैसला: यहां जानिए, आखिर क्यों बढता जा रहा है राफेल पर विवाद
दूसरे गेम की बात करें तो इसमें भी सिंधु ने अच्छी शुरुआत की। उन्होंने 5-2 की बढ़त ले ली। इसके बाद सिंधु ने ओकुहारा को रोकते हुए दूसरे गेम में 20-17 की बढ़त ले ली। ऐसा करके सिंधु ये मैच जीत गईं। ऐसे में न सिर्फ उन्होंने सालभर से चले आ रहे सूखे का अंत किया बल्कि यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बन गईं।