एशियन गेम्स: चोट के कारण दांव पर लग गया था करियर, 'राही' ने ऐसे जीता गोल्ड
नई दिल्ली: एशियन गेम्स के चौथे दिन भारत की राही सरनोबत ने 25 मीटर पिस्टल के फाइनल इवेंट में गोल्ड मेडल दिलाया है। यह भारत का मौजूदा एशियन गेम्स में चौथा गोल्ड मेडल है। 27 वर्षीय राही ने इसी के साथ इतिहास रच दिया।
राही ने 2010 दिल्ली और 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इस दौरान वह फार्म में थी लेकिन बांह की चोट के कारण उन्हें करीब एक साल का लंबा ब्रेक लेना पड़ा और इससे उनकी फार्म में गिरावट आ गई।
2016 में चोट के कारण राही पूरे साल निशानेबाजी नहीं कर सकी थी। फिर दिसंबर 2016 और जनवरी 2017 में प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेना शुरू किया। अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 2017 उनके लिए मिश्रित नतीजों वाला रहा।
बता दे कि इसी इवेंट में भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने निराश किया है। फाइनल में 16 साल की मनु सिर्फ 16 प्वाइंट ही हासिल कर सकीं।
ये भी पढ़ें...चीन ने जीता एशियन गेम्स 2018 का पहला गोल्ड मेडल