भारतीय टीम को एक बार फिर कोचिंग देंगे राहुल द्रविड़! BCCI इस सीरीज के लिए बनाएगा अंतरिम कोच

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई (BCCI) राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का अंतरिम कोच बना सकती है।;

Written By :  Divyanshu Rao
Update:2021-10-14 22:46 IST

राहुल द्रविड़ की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Rahul Darvid: आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के बाद भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड के साथ घरेलू सीरीज खेलनी है। आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के बाद ही भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Team India Head Coach Ravi Shastri) का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक जिसके बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid Team India Coach को भारतीय टीम का अंतरिम मुख्य कोच बनाया जा सकता है।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई (BCCI) राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का अंतरिम कोच बना सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई को टीम इंडिया (Team India) के स्थाई कोच की खोज में काफी लंबा वक्त लग सकता है। नतीजतन बीसीसीआई राहुल द्रविड़ से टीम इंडिया के कोच के रूप में सेवाएं ले सकती है।

आपको बता दें कि इस समय राहुल द्रविड़ बैंगलौर नेशनल क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) के इंचार्ज के रूप में काम कर रहे हैं। बीसीआई ने कुछ दिनों पहले राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने का ऑफर दिया था। लेकिन राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई के इस ऑफर को ठुकरा दिया था।

भारत के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (फोटो:सोशल मीडिया)

राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने श्रीलंका का दौरा किया

राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने श्रीलंका का दौरा किया। यह दौरा जून महीने में हुआ था। बीसीआई ने पूरे दौरे के लिए राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया था। इस दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कर रहे थे।

टीम इंडिया की कोच बनने की लिस्ट में इन पूर्व खिलाड़ियों का नाम शामिल

आपको बता दें कि भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और टीम इंडिया के सहयोगी स्टाफ का अनुबंध टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा। नतीजतन,अब बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए नए कोच की तलाश में जुट गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने कई पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों से संपर्क किया है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन,ऑस्टेलिया के पूर्व बल्लेबाज टॉम मूडी, श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने समेत कई पूर्व खिलाड़ियों के नाम इस सूची में शामिल है। लेकिन अभी तक किसी का नाम फाइनल नहीं हो सका है।

rahul darvid, rahul dravid team india coach,rahul dravid indian team coach, rahul dravid india coach, rahul dravid head coach india, rahul dravid team india coach, rahul dravid, rahul dravid career, rahul dravid records

Tags:    

Similar News