Ravi Bishnoi: टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे रवि बिश्नोई, अफगानिस्तान के स्मिनर राशिद खान को पछाड़ कर रचा इतिहास

ICC T20 Ranking Ravi Bishnoi: आईसीसी की T20 रैंकिंग में बतौर गेंदबाज रवि बिश्नोई ने अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त कर लिया

Update:2023-12-06 16:12 IST

Ravi Bishnoi Career (photo. Social Media)

ICC T20 Ranking Ravi Bishnoi: इंटरनेशनल क्रिकेट के मौजूदा दौर में भारतीय टीम सबसे अव्वल हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी भी इस समय सबसे जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई पांच मैचों की एक T20 सीरीज के दौरान देखने को मिला। जब नए कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टीम ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। इस दौरान युवा स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने काफी सुर्खियां भी बटोरी है।

पहले नंबर पर पहुंचे रवि बिश्नोई

आपको बताते चलें कि इस सीरीज के बाद 6 दिसंबर 2023 बुधवार को आईसीसी ने ताजा रैंकिंग अपडेट जारी की है। जिसमें आईसीसी की T20 रैंकिंग में बतौर गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त कर लिया। जी हां, अब रवि बिश्नोई आईसीसी T20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच चुके हैं।

मौजूदा वक्त में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) के रेटिंग पॉइंट्स की बात करें तो वह 699 है और दूसरे स्थान पर चले गए राशिद खान के रेटिंग पॉइंट्स 692 हैं। हालांकि इस सूची में रवि बिश्नोई के अलावा टॉप 10 में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है। लेकिन बल्लेबाजी की बात करें तो सूर्यकुमार यादव अभी भी पहले नंबर पर बरकरार हैं। इस सीरीज में रवि बिश्नोई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों में कुल 9 विकेट लिए, उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया।

रवि बिश्नोई का क्रिकेट करियर

गौरतलब है कि T20 फॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग के दौरान पहला स्थान प्राप्त करने वाले रवि बिश्नोई के क्रिकेट करियर की बात करें तो 23 साल के इस युवा स्पिनर को अभी तक केवल 21 इंटरनेशनल T20 मैच खेलने का मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने 34 विकेट भी अपने नाम किए हैं। T20 में उनका एवरेज भी 7.15 का रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने केवल एक वनडे मैच खेला है और अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू तक नहीं कर पाए हैं। हालांकि वह 52 आईपीएल मैचों में 53 विकेट लेने में भी सफल रहे हैं।

Tags:    

Similar News