Ravindra Jadeja IPL Careers: IPL में रहा है सर जडेजा का बोलबाला, देखें IPL Record, Stats
Ravindra Jadeja IPL Careers:भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण जाने जाते हैं।IPL हो या टेस्ट मैच सर जडेजा का बोलबाला अक्सर रहता है।
Ravindra Jadeja IPL Careers: भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण जाने जाते हैं। IPL हो या टेस्ट मैच सर जडेजा का बोलबाला अक्सर रहता है। IPL में सीएसके को कई बार जीत दिलाने वाले रविन्द्र जडेजा का IPL रिकॉर्ड स्टेट्स भी शानदार रहा है। तो ऐसे में आइए जानते हैं कैसा है IPL में रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड और स्टेट्स:
कैसा है रवींद्र जडेजा का IPL रिकॉर्ड और स्टेट्स (Ravindra Jadeja IPL Record Stats):
IPL में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन कमाल का रहा है। रवींद्र जडेजा दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिनके नाम 100+ रन, 100+ विकेट और 100 कैच शामिल है। भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने IPL में बेहतरीन प्रर्दशन किया है। रवींद्र जडेजा की IPL करियर की बात करें तो IPL में अब तक रविन्द्र जडेजा ने 240 मैच खेले हैं। इस दौरान रविन्द्र जडेजा के नाम 2,959 रन रहा है। रवींद्र जडेजा ने 160 विकेट लिए हैं और 100 कैच पकड़े हैं। रवींद्र जडेजा का आईपीएल में हाइएस्ट स्कोर नाबाद 62 रन का रहा है।
रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में अब तक 100 छक्के और 193 चौके लगाए हैं। रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा कोच्चि टस्कर्स केरला और राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL मैच खेल चुके हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, रवींद्र जडेजा को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले CSK ने 18 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। रवींद्र जडेजा, Chennai Super Kings का हिस्सा करीब 14 साल से हैं और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। रवींद्र जडेजा ने CSK को कई बार मुश्किल परिस्थिति से निकाल कर बेहतरीन पारी खेलकर मैच जिताया है। रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में IPL 2025 में भी CSK की नजर रविन्द्र जडेजा पर होने वाली है।