Ravindra Jadeja Retirement: क्या संन्यास लेने वाले हैं रवींद्र जडेजा, वायरल फोटो का जानें पूरा सच
Ravindra Jadeja Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। जब से भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारा है तभी से खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं।;
Ravindra Jadeja Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। जब से भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारी है तभी से भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कई सवाल उठ रहे हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट से लेकर नए खिलाड़ियों को मौका नहीं दिए जाने पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं इस बीच कई खिलाड़ियों के रिटायरमेंट की खबरें भी तेज हो गई हैं। जिनमें भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा का नाम भी शामिल है। खासकर जड्डू के एक पोस्ट ने कई सवाल खड़े किए हैं।
क्या संन्यास लेने वाले हैं रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Retirement):
दरअसल हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा ने एक पोस्ट शेयर की थी जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रवींद्र जडेजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी इंडियन टीम की जर्सी की तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जाने लगा कि शायद रविन्द्र जडेजा संन्यास लेने की सोच रहे हैं और इंडियन टीम की जर्सी की तस्वीर शेयर कर संन्यास की तरफ इशारा कर रहे हैं।
रवींद्र जडेजा ने सिडनी टेस्ट की जर्सी की तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर की थी। जर्सी में जडेजा का नाम और उनका नंबर '8' नजर आया था। ऐसे में ये उम्मीद का जा रही है कि रवींद्र जडेजा शायद जल्द ही रिटायरमेंट ले सकते हैं। भारतीय ऑलराउंडर टी20 इंटरनेशनल के बाद अब टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं। हालांकि, रवींद्र जडेजा की ओर से अभी तक संन्यास को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अभी अब भारत की नजर आगामी सीरीज पर होगी, जो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ होने वाली है। भारत को मिली ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद हर हाल में कमबैक करने का ये अच्छा मौका है।