Rishabh Pant Recovery: वर्ल्ड कप से पहले ऋषभ पंत के वापसी पर बड़ा अपडेट, डीडीसीए ने दिया बयान
Rishabh Pant Recovery : क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत इस साल होने वाले 2023 के वर्ल्ड कप में टीम का सदस्य नहीं बन पाएंगे।;
Rishabh Pant Recovery: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA: Delhi and District Cricket Association)के चेयरमैन श्याम शर्मा ने ऋषभ पंत को लेकर बात किया। उन्होंने बताया कि ऋषभ पंत के हेल्थ में लगातार सुधार देखा जा रहा है। पंत को मेडिकल टीम 24 घंटे देखरेख में लगी है। पंत रिहैब कर रहे हैं। चेयरमैन ने बताया कि भारत का भरोसेमंद खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 के लिए वापसी नहीं कर सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत इस साल होने वाले 2023 के वर्ल्ड कप में टीम का सदस्य नहीं बन पाएंगे। बीते साल 2022 में भारत के लेफ्ट हैंड के बैट्समैन विकेट कीपर बहुत बुरी तरह से एक हादसे के शिकार हो गए थे। पंत इस समय एनसीए(NCA) में रेहाब पर हैं। डीडीसीए के निर्देशक श्याम शर्मा ने पंत के हेल्थ को लेकर अपडेट में उनके वापसी को लेकर बात की है।
वर्ल्ड कप में नहीं रहेंगे ऋषभ पंत
डीडीसीए के श्याम शर्मा ने बताया कि ऋषभ के स्वास्थ्य और पैर में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। ऋषभ निरंतर रिहैब में डाक्टरों और मेडिकल टीम के निगरानी में हैं। उन्होंने बताया कि उनका भरोसेमंद खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 तक वापसी नहीं कर सकता है, लेकिन ऋषभ को वर्ल्ड कप के बाद फील्ड में खेलते वापस से देखा जा सकता हैं।
पूरे तरह रिकवर होकर मैदान में उतरने की सलाह
डीडीसीए के निर्देशक ने बताया कि ऋषभ पंत अब पहले से बेहतर हैं। हादसे के बाद से ऋषभ के स्वास्थ्य में बहुत तेजी से सुधार किया है। वह वर्ल्ड कप के बाद पूरी तरह से फिट हो जायेंगे। एनसीए जब तक ऋषभ को ग्रीन फ्लैग नहीं दिखाता तब तक ऋषभ को क्रिकेट के मैदान से दूर रहना होगा। यही उनके लिए सही फैसला होगा।आधी अधूरी रिकवरी में अगर ऋषभ लौटने की जल्दबाजी करते है तो उन्हें आगे चलकर परेशानी हो सकती हैं।
पिछले साल दिसंबर में एक्सीडेंट के हुए थे शिकार
2023 के न्यू ईयर के ठीक 2 दिन पहले 30 दिसंबर, 2022 की सुबह इस क्रिकेटर के लिए ब्लैक डे बन गया था। पंत अपने मर्सिडीज कार से होमटाउन रूड़की से वापस लौट रहे थे। वापस लौटते समय दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ऋषभ की कार एक डिवाइडर से टकरा गई।जिसके बाद उनके कार में आग लग गई। यह एक भीषण कार एक्सीडेंट था।
यह एक्सीडेंट उत्तराखंड राज्य के पूर्वी जिलों में मंगलौर और नारसन के पास हुआ था। जिसके बाद पहले पंत को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बाद दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती किया गया। मैक्स से पहले ऋषभ पंत को स्थानीय निजी अस्पताल सक्षम हॉस्पिटल मल्टीस्पेशलिटी और ट्रॉमा सेंटर में इलाज शुरू कर दिया गया था। उसके बाद मुंबई के अंधेरी वेस्ट में चार जनवरी को ऋषभ पंत को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ले जाया गया। वहां पंत मल्टीपल सर्जरी जैसे डायन की सर्जरी और अन्य परेशानियों के इलाज के लिए ले जाए गए थे।
अप्रैल से पंत एनसीए में हैं जहां वे रिकवरी के किए रिहैब कर रहे हैं। रिहैब में पैंट के स्वास्थ्य में तेजी से बदलाव देखा गया है। डीडीसीए के चेयरमैन ने कहा कि पंत को एनसीए में मिट्टी के साथ-साथ घास पर भी बेहतर तरीके से चलने के जरिए उन्होंने खुद पर बहुत मेहनत की है। उनकी इसमें प्रगति देखते हुए काफी खुशी हुई। शर्मा ने बताया कि एनसीए में पंत का शेड्यूल काफी अच्छा चल रहा है। रिहैब में उनके आस पास काफी अच्छे लोग हैं। मैं एनसीए में लगभग एक घंटे समय बिताकर आया हूं।
पंत ने जब खेला था आखिरी मैच
ऋषभ पंत ने फरवरी 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। पंत को लास्ट टाइम ग्राउंड पर एक्शन में 2022 में देखा गया था। उस समय जब भारत और बांग्लादेश के बीच मैच चल रहा था। उस मैच में भारत बांग्लादेश से 2-0 पर टेस्ट सीरीज जीत हासिल करने में सफल हुआ था।दूसरे टेस्ट में 25 दिसंबर को ऋषभ पंत ने शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के तरफ से खेलने उतरे थे। इसमें पंत ने पहली पारी में 93 रन की शानदार पारी खेली थी जो मैच जीतने वाला तगड़ा स्कोर था।