ऋषभ पंत के लिए खतरा बना ये खिलाड़ी, टीम से जल्द हो सकती है छुट्टी
ऐसे में अगर टीम इंडिया टेस्ट सीरीज जीत जाती है तो वह कैरेबियाई सरजमीं पर ऐसा पहली बार होगा जब टीम ने सभी प्रारूपों में जीत हासिल कर ली हो। बता दें, टीम इंडिया अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 3-0 से और वनडे श्रृंखला 2-0 से जीत चुकी है।;
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड एकादश के खिलाफ शनिवार से तीन दिवसीय अभ्यास मैच शुरू हो रहा है। ऐसे में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेगी। वहीं, टीम प्रबंधन कप्तान विराट कोहली को अंगूठे में लगी चोट के बाद आराम देने के बारे में सोच सकता है।
यह भी पढ़ें: J&K में भारी गोलीबारी : पाकिस्तान से हुई मुठभेड़, भारत ने खोया एक जवान
उधर, युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, ऋद्धिमान साहा ने वापसी कर ली है और वह फॉर्म में भी हैं। ऐसे में पंत ने अगर अभ्यास मैच में रन नहीं बनाए तो उनकी टीम से छुट्टी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: अरुण जेटली की सेहत में नहीं हो रहा सुधार, हाल जानने AIIMS पहुंचीं मायावती
22 अगस्त से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। अगर टीम इंडिया इसमें भी वेस्टइंडीज को मात दे देती है तो टीम कैरेबियाई सरजमीं पर इतिहास रच देगी। मालूम हो, टीम इंडिया ने अब तक कैरेबियाई सरजमीं पर कोई भी सीरीज़ लगातार नहीं जीती है।
यह भी पढ़ें: यूपी: मंत्रिमंडल विस्तार उपचुनाव व संगठन में फेरबदल की चुनौती
ऐसे में अगर टीम इंडिया टेस्ट सीरीज जीत जाती है तो वह कैरेबियाई सरजमीं पर ऐसा पहली बार होगा जब टीम ने सभी प्रारूपों में जीत हासिल कर ली हो। बता दें, टीम इंडिया अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 3-0 से और वनडे श्रृंखला 2-0 से जीत चुकी है।