RR vs RCB IPL Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 19वां मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर में स्थित महाराजा सवाई मान सिंह स्टेडियम में शनिवार (06 अप्रैल 2024) को खेला गया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन नेतृत्व की जिम्मेदारी निभाई। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर की से कप्तानी का बोझ फाफ डु प्लेसिस के कंधों पर थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, टीम ने आखरी समय पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); मैच का हालआपको बताते चलें कि इस मैच में टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उनका यह फैसला शुरुआत में ही गलत साबित हुआ। क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज किंग विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने मिलकर 125 रनों की साझेदारी की। प्लेसिस ने इस मैच में 33 गेंदों में 44 रन बनाए। जबकि विराट कोहली ने अपना शतक भी पूरा किया।विराट कोहली ने इस मैच में 156.94 के स्ट्राइक रेट से 72 गेंद में नाबाद 113 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौक तथा 04 छक्के भी आए। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज 10 रनों के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए। बेंगलुरु ने 20 ओवर के बाद 03 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल को सबसे ज्यादा 2 सफलताएं मिली।184 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद घटिया रही। क्योंकि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। लेकिन, इसके बाद जोस बटलर ने संजू सैमसन के साथ मिलकर 148 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। संजू सैमसन ने इस मैच में 42 गेंद में 69 रन बनाए। इसी पारी के कारण राजस्थान रॉयल्स की जीत मैच के 15वें ओवर तक ही निश्चित हो गई।आखिरी समय मुकाबले काफी औपचारिक रह गया। हालांकि जोस बटलर के शतक ने रोमांस को बढ़ाया। उन्होंने इस मैच में 58 गेंद में नाबाद 100 रन बनाए। आखरी छक्के के साथ उन्होंने टीम को जिताया और अपना शतक भी पूरा किया। आरसीबी की ओर से रीस टॉपले को 2 सफलताएं मिली। राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ टीम अंक तालिका में 8 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच चुकी है।