RIO: सिंधु ने बैडमिंटन में सिल्वर किया पक्का, आज लड़ेंगी गोल्डन मुकाबला
रियो ओलंपिक में बैडमिंटन के महिला एकल सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को भारत की पीवी सिंधू ने दुनिया की नंबर तीन खिलाड़ी जापान की निजोमी ओकुहारा को सीधे सेटों में 21-19, 21-10 से करारी मात दी। इस जीत के साथ ही सिंधू ने सिल्वर मेडल पक्का फाइनल में जबरदस्त एंट्री मारी है। अब फाइनल में पीवी सिंधू का मुकाबला दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी स्पेन की कैरोलीना मारिन से होगा। इस मैच में सिंधू ने शानदार परफॉरमेंस करते हुई निजोमी को कई बार धूल चटाई।
रियो डी जेनेरो: रियो ओलंपिक में बैडमिंटन के महिला एकल सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को भारत की पीवी सिंधु ने दुनिया की नंबर तीन खिलाड़ी जापान की निजोमी ओकुहारा को सीधे सेटों में 21-19, 21-10 से करारी मात दी। इस जीत के साथ ही सिंधु ने सिल्वर मेडल पक्काकर फाइनल में जबरदस्त एंट्री मारी है। सेमीफाइनल में सिंधु ने शानदार परफॉरमेंस करते हुई निजोमी को कई बार धूल चटाई।आज फाइनल में पीवी सिंधु का मुकाबला दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी स्पेन की कैरोलीना मारिन से होगा।
पीवी सिंधु ने जापान की निजोमी ओकुहारा को सेमीफाइनल के इस मुकाबले में 32 मिनट तक चले पहले राउंड में कई बार धूल चटाई। सिंधु ने निजोमी को 21-19 से हराया। पहले राउंड में शानदार शुरुआत करते हुए सिंधु ने अपने बेहतरीन स्ट्रोक से निजोमी को दो बार गिराया।
यह भी पढ़ें...पीवी सिंधु के हाथ आया मेडल, जानिए क्या हैं उनकी सफलता के राज
दूसरे राउंड में भी पीवी सिंधु ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की और कई बार निजोमी को गिराया। पीवी सिंधु ने पहले 2 मिनट में 3-0 की बढ़त हासिल कर ली, बीच में मैच निजोमी की तरफ जाता दिखा लेकिन सिंधु के बेहतरीन खेल और आत्मविश्वास ने उन्हें दूसरे राउंड में भी जीत दिलाई।
गौरतलब है कि सिंधु और निजोमी की हार-जीत का रिकॉर्ड 1-3 रहा है। निजोमी पर एकमात्र जीत भी सिंधु को अंडर-19 चैम्पियनशिप 2012 में मिली थी। सिंधु ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी और लंदन ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट चीनी खिलाड़ी वांग यिहान को 54 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 22-20, 21-19 से हराकर तहलका मचा दिया था। जिस अंदाज में सिंधु ने यिहान को हराया था उसके बाद उनके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी बढ़ गई थीं। इससे पहले सिंधु का यिहान के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 2-4 था।
यह भी पढ़ें ... शाबास साक्षी! ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान
बता दें सिंधु ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी और फाइनल में पहुंचे वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं। सिंधु का यह पहला ओलंपिक गेम है।
Hearty congratulations #PVSindhu, well played, all the best for the finals #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) August 18, 2016
11 Straight Points against World No.6 to storm into the #Rio2016 Finals.Absolutely Stunning performance from #PVSindhu #GoForGold
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) August 18, 2016
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) August 18, 2016
— Narendra Modi (@narendramodi) August 18, 2016
T 2352 - #PVSindhu .. aap "khaali haath" nahein, medal leke wapas aa rahein hain .. aur hum aapke saath 'selfie' nikalne chahate hain !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 18, 2016
Two daughters of India- #PVSindhu & #SakshiMalik have brought glory to #India on the occasion of #RakshaBandhan.
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 18, 2016
#Rio2016 Congrats @Pvsindhu1 Convincg victory..Well deservd..Keep up d momntm..Stop not till the GOLD is reached..Best wishes #PVSindhu #IND
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) August 18, 2016
Sikh, Issai, Muslim,Hindu- — Virender Sehwag (@virendersehwag) August 18, 2016
#PVSindhu You played a super game ..HEARTY CONGRATULATIONS !! .you made us all very proud ! Good Luck for finals
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) August 18, 2016
#PVSindhu congratulation for great win #IndiaRio2016
— Vijender Singh (@boxervijender) August 18, 2016
Let's go #PVSindhu , let's go India !!! ?
— Leander Paes (@Leander) August 18, 2016
Congratulations #PVSindhu!What a fantastic win to take India to the badminton finals at #Rio2016! All the best!
— Office of RG (@OfficeOfRG) August 18, 2016
What a spectacular performance, @Pvsindhu1!! Congratulations to you & your mentor. March on to #Rio2016 Gold, my girl. #PVSindhu #BBBP
— Maneka Gandhi (@Manekagandhibjp) August 18, 2016