Siddarth Kaul: IPL और Team India में नहीं मिली जगह तो Siddarth Kaul ने क्रिकेट से लिया संन्यास
Siddarth Kaul Retirement: IPL 2025 का इंतजार फैंस को बेसब्री से है। हाल ही में मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था। जिसमें टीमों ने कई बड़े स्टार खिलाड़ियों पर दांव लगाएं।;
Siddarth Kaul Retirement: IPL 2025 का इंतजार फैंस को बेसब्री से है। हाल ही में मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था। जिसमें टीमों ने कई बड़े स्टार खिलाड़ियों पर दांव लगाएं। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहें जिन्हें कंपनियों ने नहीं खरीदा। IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को खरीददार भी नहीं मिला। जिनमें से सिद्धार्थ कौल का भी नाम शामिल था। ऑक्शन में अ रहने के 3 दिन बाद ही सिद्दार्थ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
सिद्दार्थ कॉल ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक सिद्दार्थ कॉल को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला है। सिद्धार्थ कौल इस मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। जिसके 3 दिन बाद सिद्दार्थ कॉल ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। सिद्दार्थ ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा कर इस बात की जानकारी दी है।
सिद्धार्थ कौल ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, 'जब मैं पंजाब के मैदानों में क्रिकेट खेला करता था, तब मेरा एक सपना था। मेरा अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना। साल 2018 में, भगवान की कृपा से, मुझे टी20 में ये अवसर मिलाI टीम इंडिया में अपना इंडिया कैप नंबर 75 और वनडे टीम में कैप नंबर 221 मिला। अब समय आ गया है कि, मैं अब भारत में अपने करियर को विराम दूं और अपने संन्यास की घोषणा करूं। अपने करियर के सभी उतार-चढ़ावों के दौरान मुझे जो प्यार और समर्थन मिला है, उसके लिए मैं शब्दों में इसका आभार व्यक्त नहीं कर सकता हूं।'
सिद्धार्थ ने आगे कहा कि, 'मैं भगवान को मेरे लिए बनाए गए रास्ते के लिए बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं। फैंस को इतना समर्थन करने के लिए के लिए और मेरे माता-पिता, परिवार ने मुझे जो त्याग और आत्मविश्वास दिया, उसके लिए खासकर चोटों और उतार-चढ़ाव के दौरान। ड्रेसिंग रूम की यादों और दोस्ती के लिए सालों से मेरे साथियों को भी धन्यवाद। भारत का प्रतिनिधित्व करने और साल 2008 अंडर-19 विश्व कप जीतने और 2018 में मेरे टी20I और ODI में खेलने के लिए, एक छोटे बच्चे के सपने को पूरा करने के लिए BCCI को धन्यवाद। KKR, DD, RCB और SRH, IPL फ्रेंचाइजी को मुझे जीवन भर की यादें देने के लिए भी धन्यवाद।
सिद्दार्थ कौल ने सभी को धन्यवाद देते हुए लिखा कि, 'अंत में, मुझे साल 2007 में फर्स्ट क्लास में डेब्यू करने का अवसर देने और मेरे पूरे करियर में मेरा समर्थन करने के लिए @pcacricketassociation को भी धन्यवाद। आप सभी के समर्थन के बिना मैं वह व्यक्ति नहीं होता जो मैं आज बन चुका हूं। मुझे नहीं पता कि, भविष्य में क्या होगा लेकिन मैं इस अध्याय को सिर्फ सुखद यादों के साथ देखता हूं और अब मैंने अगले अध्याय की ओर बढ़ रहा हूं। एक बार फिर से धन्यवाद।' बता दें कि, सिद्धार्थ कौल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले हैं। हालांकि, आईपीएल में सिद्दार्थ कॉल ने अपना योगदान लंबे समय तक दिया है।