धमाकेदार कमबैक: चोट से उबरने के बाद सौरभ ने जीता चीनी ताइपे ओपन का खिताब
अपनी चोट को हराकर वापसी करने वाले मध्य प्रदेश के 23 साल के सौरभ वर्मा ने रविवार को चीनी ताइपे ओपन बैडमिंटन ग्रां प्री टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। सौरभ ने मलेशिया के डेरेन ल्यू कद फाइनल मुकाबले में हराकर यह खिताब अपने नाम किया। गौरतलब है कि पिछले साल कोहनी और घुटने की चोट के कारण लगभग एक साल तक बाहर रहे सौरभ इससे पहले बेल्जियम और पोलैंड इंटरनेशनल चैलेंजर प्रतियोगिताओं में उप विजेता रहे थे।
ताइपे सिटी: अपनी चोट को हराकर वापसी करने वाले मध्य प्रदेश के 23 साल के सौरभ वर्मा ने रविवार को चीनी ताइपे ओपन बैडमिंटन ग्रां प्री टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। सौरभ ने मलेशिया के डेरेन ल्यू कद को फाइनल मुकाबले में हराकर यह खिताब अपने नाम किया। गौरतलब है कि पिछले साल कोहनी और घुटने की चोट के कारण लगभग एक साल तक बाहर रहे सौरभ इससे पहले बेल्जियम और पोलैंड इंटरनेशनल चैलेंजर प्रतियोगिताओं में उप विजेता रहे थे।
तीसरे गेम में रिटायर्ड होकर हट गए ल्यू कद
-पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में सौरभ के खिलाफ मलेशियाई खिलाड़ी ल्यू कद तीसरे गेम में 3-3 के स्कोर पर रिटायर्ड होकर हट गए।
-ल्यू जब रिटायर्ड होकर मैच से हटे उस समय सौरभ दो गेम जीत चुके थे।
-सौरभ ने यह मैच 12-10, 12-10, 3-3 से जीता।
-27 मिनट तक चले फाइनल मैच के पहले और दूसरे दोनों ही गेम में सौरभ ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद बेहतरीन वापसी कर जीत हासिल की।
जीत के बाद बोले सौरभ
-सौरभ ने कहा कि यह मेरे लिए शानदार जीत है और इसकी काफी जरूरत थी।
-उन्होंने कहा कि वह बेल्जियम और पोलैंड ओपन के फाइनल में पहुंचे, लेकिन जीत नहीं पाए।
-सौरभ ने कहा कि वह फिर से यहां वही गलती नहीं दोहराना चाहते थे।