स्काटलैंड को हराकर श्रीलंका ने हार का सिलसिला तोड़ा

श्रीलंका ने कप्तान दिमुथ करूणारत्ने के 77 रन की मदद से आठ विकेट पर 322 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने भी पहला अर्धशतक बनाया।

Update: 2023-03-13 16:31 GMT

लंदन: श्रीलंका ने विश्व कप से पहले आठ मैचों की हार का क्रम तोड़ते हुए स्काटलैंड के खिलाफ वर्षाबाधित मैच में 35 रन से जीत दर्ज की।

स्काटलैंड भले ही विश्व के लिये क्वालीफाई नहीं कर सका हो लेकिन पिछले साल टूर्नामेंट के मेजबान और खिताब के प्रबल दावेदार इंग्लैंड को हराकर उसने साबित कर दिया था कि वह उलटफेर करने में माहिर है।

ये भी देंखे:राहुल के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज होगा या नहीं, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

श्रीलंका ने कप्तान दिमुथ करूणारत्ने के 77 रन की मदद से आठ विकेट पर 322 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने भी पहला अर्धशतक बनाया।

ये भी देंखे:अब तक की सबसे उम्रदराज टीम उतारी है भारत ने, अनुभव में भी है अव्वल

करूणारत्ने को अपनी पारी में तीन जीवनदान मिले। जवाब में स्काटलैंड को बारिश के कारण 235 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। उसे सात ओवर में 103 रन की जरूरत थी और टीम 199 रन पर आउट हो गई। नुवान प्रदीप ने चार विकेट चटकाये।

(भाषा)

Tags:    

Similar News